शिव शिष्य परिवार ने मनाई 18 वीं दीदी नीलम की पुण्यतिथि
शिव चर्चा से गूंज उठा टाउन हॉल
रवि चौरसिया.
पत्रकार नगर,खगड़िया । टाउन हॉल में शिव शिष्यता की जननी दीदी नीलम आनंद की 18वीं पुण्यतिथि आयोजित किया गया । कार्यक्रम में गुरु भाई संजीव कुमार ,गुरु भाई राजेश का, शिव का, धीरज गुरु भाई ,अमित का, डब्बू जी और बहुत सारे शिव शिष्य इस पुण्यतिथि में उपस्थित हुए ।वहीं महागुरु महादेव साहब श्री हरिंद्रानंद और दीदी नीलमानंद कैसे लोगों के दिलों में महादेव को बैठाए इस पर बातचीत हुई चर्चा हुआ।वहीं शिव चर्चा का आयोजक शिव शिष्य धीरज, राजेश, डब्लू, अमित और सभी गुरु भाई गुरु बहन मिलकार किए।शिव चर्चा के माध्यम से कौमी एकता का अभियान चलाना मुख्य उद्देश्य है। धीरज कुमार ने बताया विदेशों में भी शिव चर्चा के माध्यम से कौमी एकता का संदेश पहुंची है, कहते हैं कि जिस घर में मेहमान की पूजा नहीं होती वह श्मशान है। बोले शिव शिष्य सही रास्ता बताने वाला मिल जाय तो परमात्मा व खुदा से जुड़ाव हो जाता है।बोले,ज्ञान दान को सबसे बड़ा दान बताते हुए धीरज ने कहा कि शिवचर्चा में ज्ञान दिया जाता है कि जो शिव को गुरु मानते है उनकी जिंदगी सफल हो जाती है।राजेश कुमार ने कहा भगवान मंदिर में हैं तो मस्जिद में भी हैं क्योंकि कण- कण में भगवान हैं। धर्म के नाम पर भगवान को बांटा नहीं जा सकता।प्रवचनकर्त्ता संजीव दास ने कहा यदि ऐसा होता है तो ऐसा करने वाले लोगों का कोई संबंध धर्म से नहीं होता। ऐसे लोग सिर्फ धर्म का इस्तेमाल करते हैं।शिव चर्चा के आयोजक ,डब्लु,अमित कहते हैं कि आज जहां धर्म के नाम पर एक कौम को दूसरे से लड़ाने की कोशिश स्वार्थी तत्वों द्वारा हो रही है ।वहीं पुजा, सुनीता, सबिता गुरु बहन ने कहा सब जन हिताय सब जन सुखाय का संदेश समाज में देने की कोशिश की गई।मौके परआयोजक शिव शिष्य धीरज कुमार, राजेश कुमार, रमेश कुमार, अमित कुमार, प्रवचनकर्त्ता व कार्यालय संचालक संजीव दास शिव जी गुरु भाई उदय गुरु भाई पूजा गुरु बहन सुनीता गुरु बहन सुधा गुरु बहन सविता गुरु बहन सहित सैकड़ों शिव शिष्य मौजुद थे।