34 C
Khagaria
Sunday, September 8, 2024
बड़ी खबरें :

शिव शिष्य परिवार ने मनाई 18 वीं दीदी नीलम की पुण्यतिथि शिव चर्चा से गूंज उठा टाउन हॉल,जानें

शिव शिष्य परिवार ने मनाई 18 वीं दीदी नीलम की पुण्यतिथि
शिव चर्चा से गूंज उठा टाउन हॉल
रवि चौरसिया.

पत्रकार नगर,खगड़िया । टाउन हॉल में शिव शिष्यता की जननी दीदी नीलम आनंद की 18वीं पुण्यतिथि आयोजित किया गया । कार्यक्रम में गुरु भाई संजीव कुमार ,गुरु भाई राजेश का, शिव का, धीरज गुरु भाई ,अमित का, डब्बू जी और बहुत सारे शिव शिष्य इस पुण्यतिथि में उपस्थित हुए ।वहीं महागुरु महादेव साहब श्री हरिंद्रानंद और दीदी नीलमानंद कैसे लोगों के दिलों में महादेव को बैठाए इस पर बातचीत हुई चर्चा हुआ।वहीं शिव चर्चा का आयोजक शिव शिष्य धीरज, राजेश, डब्लू, अमित और सभी गुरु भाई गुरु बहन मिलकार किए।शिव चर्चा के माध्यम से कौमी एकता का अभियान चलाना मुख्य उद्देश्य है। धीरज कुमार ने बताया विदेशों में भी शिव चर्चा के माध्यम से कौमी एकता का संदेश पहुंची है, कहते हैं कि जिस घर में मेहमान की पूजा नहीं होती वह श्मशान है। बोले शिव शिष्य सही रास्ता बताने वाला मिल जाय तो परमात्मा व खुदा से जुड़ाव हो जाता है।बोले,ज्ञान दान को सबसे बड़ा दान बताते हुए धीरज ने कहा कि शिवचर्चा में ज्ञान दिया जाता है कि जो शिव को गुरु मानते है उनकी जिंदगी सफल हो जाती है।राजेश कुमार ने कहा भगवान मंदिर में हैं तो मस्जिद में भी हैं क्योंकि कण- कण में भगवान हैं। धर्म के नाम पर भगवान को बांटा नहीं जा सकता।प्रवचनकर्त्ता संजीव दास ने कहा यदि ऐसा होता है तो ऐसा करने वाले लोगों का कोई संबंध धर्म से नहीं होता। ऐसे लोग सिर्फ धर्म का इस्तेमाल करते हैं।शिव चर्चा के आयोजक ,डब्लु,अमित कहते हैं कि आज जहां धर्म के नाम पर एक कौम को दूसरे से लड़ाने की कोशिश स्वार्थी तत्वों द्वारा हो रही है ।वहीं पुजा, सुनीता, सबिता गुरु बहन ने कहा सब जन हिताय सब जन सुखाय का संदेश समाज में देने की कोशिश की गई।मौके परआयोजक शिव शिष्य धीरज कुमार, राजेश कुमार, रमेश कुमार, अमित कुमार, प्रवचनकर्त्ता व   कार्यालय संचालक संजीव दास शिव जी गुरु भाई उदय गुरु भाई पूजा गुरु बहन सुनीता गुरु बहन सुधा गुरु बहन सविता गुरु बहन सहित सैकड़ों शिव शिष्य मौजुद थे।

Previous article
*खाकी की नेक वफादारी चंद लालची लोगो की वजह से बदनाम सी हो गई है* । Pushpa Bhati journalist Blogger 76900078 76 *काश एसपी परिस देश मुख (चिन्हित करे*) उन चंद पुलिस महकमे में कई सालो कुंडली मारकर सच्ची सेवा को पैसो के भाव बेच रहे ! पुलिस कर्मियो को जो निर्दोष व्यक्तियो को उठाकर चाबुक के बल उन्हे उन्ही की जुबानी झूठ को सच्च चोर माहिर करवाने मे होशियार ओर शातिर है *बुझा डाले चंद लालची खाकी ने गरीबो के घर में सेकती रोटी की चुल्हे*। दि ग्राम टुडे टीम के सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक चंद लालची पुलिस वाले गरीबो के घरो में घुसते ही *गाली-गलौच करते है जैसे मौहल्ले में (थर्ड क्लास डांसर नाच रहे हो*) । मगर हां अत्याधिक खाकी वाले तो बन फरिश्ते उजड़े घरो को बसाने में मददगार बनते है । धन्य है वो खाकी धारी जो सच्चाई पर जीवन कुर्बान करते है । प्रत्येक पुलिस थाने के कमरे मे सीसीटीवीज कैमरे हो । व ड्यूटी के *दौरान* प्रत्येक *पुलिस कर्मी की ड्रेस पर उनकी नाम की चिट नही सुविधानुसार कैमरे फिट हो* । *ताकि आमजन पर बढते अत्याचार व खाकी बदनाम होने से बच सके* ।। Pushpa Bhati journalist Blogger ncchwo national media parbhari 76900078 76.
Next article
सम्बन्धित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें

spot_img

आपके विचार

Manohar on *स्वर्गीय पासवान की स्मृति और आदर्श सदैव प्रेरणादायक:शास्त्री* खगड़िया, 26 अक्तूबर 2022 सदर प्रखण्ड के रानीसकरपुरा निवासी पूर्व जिला परिषद् प्रत्याशी व जदयू नेता समाजसेवी स्मृतिशेष दिवंगत राजेश पासवान के याद में रानीसकरपुरा पंचायत के वार्ड नं 01 स्थित सुशिला सदन के परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता स्थानीय पंसस प्रतिनिधि रवि कुमार पासवान ने की।जबकि मंच संचालन डॉ0 मनोज कुमार गुप्ता ने किया।सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों तथा शुभचिंतकों के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि स्वर्गीय राजेश पासवान की मधुर स्मृति, स्नेह,आदर्श, मार्गदर्शन एवं उनके आशीर्वाद हमसबों के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेंगे।उन्होंने कहा कि जब कभी भी बरैय और रानीसकरपुरा पंचायत के राजनीतिक व सामाजिक कार्यों में बेहतर भूमिका निभाने वालों की चर्चा होगी तो उसमें स्वर्गीय पासवान का नाम श्रद्धापूर्वक लिया जाएगा। इस अवसर पर रामपुकार पासवान, रामविलाश पासवान, रामदेव पासवान, चन्दर पासवान, अरूण पासवान, जदयू नेत्री ईशा देवी, रीना देवी, बिभा कुमारी,राजीव पासवान, अमित पासवान, सरोज पासवान, विजय पासवान, जितेन्द्र पासवान, दीपक कुमार, हरिवंश कुमार, अभिषेक कुमार, वार्ड सदस्या सुशीला देवी,अनोज कृष्ण,चिराग व बिक्रम कुमार आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे