खगड़िया (कौशल कुमार) सदर प्रखंड अंतर्गत ओलापुर गंगौर के धरती पर पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र शिवहर विधायक चेतन आनंद का भव्य स्वागत हुआ उनके अगुवाई के लिए दर्जनों मोटर साइकिल से खगड़िया~बेगूसराय के सीमावर्ती क्षेत्र बेला सिमरी से करीब 5 किलो मीटर की दूरी गंगौर ग्राम में पूर्व डीआईजी उपेंद्र सिंह,मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह उर्फ भोली भाई,मुरारी कुमार सिंह,मिंटू सिंह, बरैय पंचायत के मुन्ना सिंह एवम अन्य गणमान्य लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया।वही सभा में उपस्थित लोगों के मौजूदगी में चेतन आनंद ने
बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव
चौपट कानून व्यवस्था,आसमान छूती महंगाई,चहुंओर व्याप्त भ्रष्टाचार ,बढ़ती बेरोजगारी, बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रपोत्र की नृशंस हत्या के विरोध में एवं अपने पिता~पूर्व सांसद आनंद मोहन के सम्मान जनक रिहाई को लेकर 23,04,2022 को 11:30 बजे गांधी मैदान सुपौल में लाखो~ लाख की संख्या में आने की बात कहे