शिक्षकों को न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा -जीवन जहानाबाद(अनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख):आंदोलन की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज दिनांक – 31.5.23. को नौवें दिन अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 के विरुद्ध नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के मांग के समर्थन में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जहानाबाद के बैनर तले माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के द्वारा आज भी समाहरणालय जहानाबाद के समक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ जहानाबाद के अध्यक्ष श्री वैद्यनाथ शर्मा की अध्यक्षता में धरना का आयोजन जारी रहा। इस धरना स्थल पर एकाएक पहुंचे शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के नव निर्वाचित प्रतिनिधि जीवन कुमार इस चिलचिलाती दोपहरी में शिक्षकों की चट्टानी एकता एवं उनके संकल्प को देखकर हतप्रभ रह गए। उन्होंने बेवाकी से कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ नाइंसाफी कर रही है सरकार के आला पदाधिकारी जहां वातानुकूलित कमरों में बैठकर शासन-प्रशासन चला रहे हैं वहीं राष्ट्र के निर्माता शिक्षक जेठ की इस चिलचिलाती दोपहरी में राष्ट्र निर्माण के लिए पसीना बहाने वाले शिक्षक आज अपने हक की लड़ाई के लिए अपना खून जला रहे हैं। हम शिक्षकों की इस लड़ाई में सदन से सड़क तक उनका साथ देंगे बदले मे चाहे इसके लिए मुझे कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े। हम इस धरना के माध्यम से सरकार को आगाह करने आए हैं वह अपनी दमनकारी नीति की जगह शिक्षकों के साथ संवेदनशील रवैया अख्तियार करें और उनका मान सम्मान वापस दे। नई नियमावली को रद्द करना और शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देना इनकी मुख्य मांग है जिसका मैं समर्थन करता हूं। इस धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ जेएन मिश्रा कॉलेज के प्राध्यापक प्रोफ़o कृष्णमुरारी ने कहा कि चाचा भतीजा की सरकार द्वारा लायी गई यह नियमावली शिक्षकों को अपमानित करने वाली है।शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं उनके साथ छल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। माध्यमिक शिक्षक संघ जहानाबाद के सचिव श्री विद्यानंद शर्मा ने इस नियमावली को काला कानून की संज्ञा देते हुए इसे तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की। अरवल जिला के जिला +2 के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि सरकार के द्वारा हम शिक्षकों को ठगने का कार्य किया जा रहा है, बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देने तक संघर्ष जारी रहेगा। विधान पार्षद की उपस्थिति पुस्तकालयाध्यक्षों को उत्साहित करने का कार्य किया। श्री कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी एवं तेजस्वी जी ने जो अपने मेनिफेस्टो में वादा किया था कि सरकार बनने पर शिक्षकों को समान कार्य समान वेतन देंगे परन्तु ये चाचा भतीजा की सरकार ने बादा खिलाफी करते हुए सारे शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को ठगने का कार्य किया है, जिससे शिक्षक समाज आज सड़क पर उतर चुका है। माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव दीपक कुमार ने कहा कि इस काला कानून की वापसी तक चचा भतीजे की सरकार के विरुद्ध सत्याग्रह जारी रहेगा । अलीगंज प्लस टू के प्रभारी प्राचार्य निरंजन कुमार ने कहा कि यह सरकार वादा खिलाफी कर रही है इसका परिणाम भुगतना होगा। शिक्षक समाज का सड़क पर आना सरकार के सेहत के लिए सही नहीं है। मंच का संचालन करते हुये संयुक्त सचिव श्री विपिन कुमार ने शिक्षकों से अनुरोध किया कि चाचा भतीजा की सरकार हमें ठगने का कार्य कर रही है। अब झांसे में नहीं आना है जो शिक्षक की बात करेगा वही राज करेगा। डॉ मनोज कुमार ने आंदोलन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार यह काला कानून जल्द से जल्द वापस ले एवं नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा जल्द से जल्द दे, नहीं तो आंदोलन और तेज एवं अधिक धारदार करेंगे। तत्पश्चात माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव रीमा शर्मा ने कहा कि इस ठग सरकार जो शुरू से ही शिक्षकों को ठगने का कार्य किया है को अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जबतक सरकार अपने बादा अनुसार राज्यकर्मी का दर्जा नहीं देती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। प्रमंडलीय कार्यकारणी सदस्य अभय कुमार ने कहा कि सरकार शिक्षण व्यवस्था को चौपट करना चाह रही है अगर पूर्व से कार्यरत शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष अयोग्य हैं तो सरकार इतने दिनों से गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चे का भविष्य क्यों अंधकारमय बना दिया।आन्दोलन में माध्यमिक शिक्षक संघ जिला ईकाई के कोषाध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने कहा कि जरुरत पड़ने पर जेल भरो अभियान की तैयारी भी कर ही लेना चाहिए।आज के धरना को संजय कुमार,विक्रांत कुमार, मनोज कुमार , पवन कुमार, परिमल कुमार, मुकेश कुमार,अरविन्द कुमार, पंकज कुमार दिनकर, अलोक कुमार एवं सैंकडों शिक्षकों ने संबोधित किया।
बड़ी खबरें :
- बिहार के सभी सीटों पर बसपा आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करेगी उन्होंने कहा इंडिया और एनडीए गठबंधन को मात देने के लिए बसपा तैयार है ...
- भरतखंड सहायक थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा की बैटरी के साथ तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया
- बिहार में सभी लोकसभा क्षेत्र सीटों पर बसपा उम्मीदवार खड़ा करेंगी , प्रत्येक वार्ड में बनाऊंगा बसपा का सक्रिय सदस्य– जिला अध्यक्ष
- हैंडलूम विशेषज्ञों की असम में मेगा मीट, पानीपत से कारोबारी पहुंचेंगे
- विश्व सनातन संघ ने कवियों को किया काव्य शिरोमणि उपाधि से सम्मानित
- आरपीएफ पुलिस ने चोरो के गैंग के सात सदस्यों को धर धर दावोचा
- संजय सिंह कुशवाहा पार्टी के मजबूत साथी थे:जदयू प्रदेश अध्यक्ष
- संजय सिंह कुशवाहा पार्टी के मजबूत साथी थे:जदयू प्रदेश अध्यक्ष
- पूर्व विधायक के स्वास्थ्य में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी, पूनम ने कहा थैंक्स डॉक्टर
- पूर्व विधायक के स्वास्थ्य में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी