शिक्षक संघ बिहार, जिला इकाई खगड़िया की महत्वपूर्ण बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय-मनीष सिंह

शिक्षक संघ बिहार, जिला इकाई खगड़िया की महत्वपूर्ण बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय-मनीपं सिंह
पत्रकार नगर, खगडिया। (आर आर वर्मा).शिक्षक संघ बिहार जिला कमेटी खगड़िया की बैठक सन्हौली दुर्गा स्थान में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह तथा संचालन संघ के जिला सचिव अशोक कुमार यादव ने किया ।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिन शिक्षकों का प्रशिक्षण लिए 12 वर्ष पूरी हो गई है उन्हें कालवध प्रोन्नति जल्द से जल्द मिलनी चाहिए । हड़ताल अवधि का एरियर भुगतान, अप्रशिक्षित शिक्षकों का एरियर भुगतान व नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान किया जाए । सरकार के निर्देश के बावजूद खगड़िया के बीआरसी में पूर्व के बीआरपी कार्यरत हैं और कुछ बीआरपी के द्वारा शिक्षकों से अवैध उगाही भी की जाती है । इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से पत्र निर्गत कर सभी पूर्व के बीआरपी को हटाए जाने का मांग किया जाएगा । सेवा पुस्तिका और ईपीएफ को अपडेट किए जाने का भी मांग किया जाएगा । अक्सर देखा गया है कि बिना कारण पृक्षा के ही शिक्षकों का वेतन बंद कर दिया जाता है । इसके लिए मांग किया जाएगा कि जब तक दोषी करार नहीं दिया जाए तब तक शिक्षकों का वेतन बंद नहीं किया जाना चाहिए ऐसा सरकार का भी आदेश है । यदि उपरोक्त तमाम समस्याओं का समाधान ससमय नहीं किया गया तो शिक्षक संघ बिहार आंदोलन के लिए बाध्य होगी ।
बैठक में मनीष कुमार सिंह, अशोक यादव, पंकज कुमार राय, प्रभास कुमार कर्ण, मनीष प्रियदर्शी, निलेश कुमार चौधरी, आदित्य कुमार प्रियदर्शी, सुबोध कुमार , लाल बहादुर महतो, प्रमोद कुमार, दिलीप चौधरी, विपुल कुमार विहंगम, इंद्रजीत कुमार, राजेश कुमार पासवान, शशि भूषण भारती, नंदकिशोर प्रसाद, नरेंद्र कुमार, रजनीश कुमार, संजय कुमार, रघुनंदन सिंह, चंदन कुमार, निरंजन कुमार, रतन कुमार पासवान , अजय कुमार आदि उपस्थित थे ।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :