शिक्षक संघ के पूर्व सचिव के निधन पर लोगों ने व्यक्त किया गहरा शोक संवेदना

*सूर्य कुमार पा0 कुशल शिक्षक व व्यक्तित्व के धनी पुरूष थे:गुड्डू पासवान*

*साहित्य सृजन मंच का सुरज थे सूर्य कुमार बाबू: शास्त्री*
जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया शहर के अनुमंडल रोड निवासी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सह अम्बेडकर भवन निर्माण समिति, बलुआही के उपाध्यक्ष व अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच के जिला अध्यक्ष सेवा निवृत प्रधानाध्यापक व कवि सूर्य कुमार पासवान के आकस्मिक निधन पर अम्बेडकर भवन निर्माण समिति के पदाधिकारियों ने गहरा शोक संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दिया है।
अम्बेडकर भवन निर्माण समिति के जिला अध्यक्ष व कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने उनके निधन पर गहरा शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि सूर्य कुमार पासवान जी वास्तव में एक कुशल शिक्षक व व्यक्तित्व के धनी पुरूष थे। शिक्षक संघ और सामाजिक गतिविधियों में भी उनकी भूमिका अपेक्षित रहा है।उनके निधन से जिले को अपूर्णीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में असंभव है।
वहीं अम्बेडकर भवन निर्माण समिति व जदयू के जिला प्रवक्ता सह परवत्ता विधानसभा प्रभारी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि सूर्य कुमार बाबू एक शिक्षक और शिक्षक संघ के नेता के रूप में जहां ईमानदारी के साथ अपने कर्त्तव्यों का निर्वह्न कर अपना अमिट छाप छोड़े वहीं कवि के रूप में भी कई कविताएं का रचना में से एक “आ गया हूँ आज मैं ” व अन्य प्रकाशित पुस्तकें अनुकरण के लिए शिक्षा-साहित्य जगत व समाज के लिए छोड़ गए। वे बहुत ही मृदुभाषी,सरल स्वभाव,धार्मिक विचारक और मिलनसार इंसान थे।सही मायने में साहित्य सृजन जगत के सुरज थे सूर्य कुमार बाबू ।उनके निधन से हमें व जिले वासियों को सदैव उनकी कमी खलते रहेगी।
सनद रहे कि वे गत दो दिनों से बुखार से पीड़ित थे जिनका ईलाज के दौरान 23 सितम्बर 2023 को हो गया।
सूर्य कुमार पासवान के निधन पर समिति के संरक्षक सेवा निवृत प्रधानाध्यापक रामलखन प्रसाद पासवान,पूर्व सीओ सत्यनारायण पासवान,प्रधानाध्यापका बालकिशोर पासवान,सेवा निवृत्त शिक्षक सुखनन्दन पासवान,संजय पासवान अधिवक्ता,सेवा निवृत्त शिक्षक सुभाष चन्द्र पासवान,सचिव चन्द्रशेखर मंडल,शनिचर सदा,सूर्यनारायण पासवान,कोषाध्यक्ष महेश्वर राम,उपसचिव रेणु कुमारी,बालकृष्ण पासवान,अर्जुन रजक, ब्रह्मदेव रजक, मदन सदा,चमरू सदा,महंत पुलकित गोस्वामी,महेन्द्र पासवान,संजय राम,सेवा निवृत्त शिक्षक नरेन्द्र दास,लखन मल्लिक एवं डॉ0 पुरातन गांधी आदि अम्बेडकर भवन निर्माण समिति के पदाधिकारियों ने गहरा शोक संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दिया है।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :