शहीद प्रभु नारायण सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि कर दी श्रद्धांजलि
खगड़िया सदर : देश बचाओ अभियान के बैनर तले शहीद प्रभु नारायण सिंह के 80 वीं शहादत दिवस के अवसर पर इनके प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि समर्पित कर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में शहीद प्रभु नारायण सिंह अमर रहे शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे नारों को बुलंद किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि 1942 को शहीद प्रभु नारायण सिंह ने जुलूस निकालकर अंग्रेजों भारत छोड़ो नारे को बुलंद करते हुए वर्तमान प्रभु नारायण सिंह चौक पर पहुंचे वहां कैंप कर रहे अंग्रेजों ने चेतावनी देते हुए वापस लौटने रुकने को कहा किंतु शहीद प्रभु नारायण सिंह ने कमीज का बटन खोलते हुए कहा कि सीने पर गोली खा लेंगे लेकिन वापस नहीं लौटेंगे। तत्पश्चात अंग्रेजों ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर प्रभु नारायण सिंह को मौत के घाट उतार दिया, ऐसे वीर सपूत प्रभु नारायण सिंह के नाम पर उक्त चौक का नाम पड़ा। उनकी शहादत कभी भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम में कला निकेतन के अध्यक्ष सतीश आनंद, उमेश ठाकुर, मधुबाला, रेनू देवी, सरपंच रंजू कुमारी, लाली किन्नर, धर्मेंद्र कुमार आदि ने कहा कि शहीद प्रभु नारायण सिंह के शहादत से सीख ले कर देश की आजादी को अक्षुण्ण रखने के लिए संघर्ष को तेज करने की जरूरत है।