नेटवर्क डेस्क/मधेपुरा, चौसा(जगदूत न्यूज एजेन्सीं)।बखरी के पत्रकार की हत्या को लेकर मामला तुल पकड़ता जा रहा है वहीं ऑल रिपोर्टर्स यूनियन ऑफ नेशन के जिला संयोजक अनसार आलम ने यूनियन के अध्यक्ष से घटना को लेकर जांच टीम गठित कर न्याय दिलाने के लिए सरकार से न्याय दिलाने या जांच रिपोट के बाद आंदोलन करने की चेतावनी दी।वहीं इधर राजनीतिक दलों के द्वारा भी आंदोलन का शंखनाद की बात कहीं।विभागीय अधिकारी की उदासीनता एवं बिहार पुलिस की लापरवाही के वजह से महीने देखने को मिलती एक से अधिक पत्रकार की मौत की मंजर। न जाने कितने माँ की गोद सुनी हो गयी । कितने बच्चे अनाथ हो गए । विभागीय अधिकारियों से बार बार आग्रह करने पर अभी तक कोई प्रक्रिया नही हो पाई है । अब और भी पत्रकार की मौतें हुई तो इसके जिम्मेदार विभागीय अधिकारी होंगे और उनके खिलाफ सड़कों पर होगी विशाल सर्वदलीय उग्र आंदोलन ।उक्त वातें बिजेंद्र कु0 साह ( बिरा जी ) चौसा ने कही वहीं बेगुसराय प्रशासन की लापरवाही से बहुत सारे पत्रकारों की हो रही हैं मौत। प्रशासन एवं पत्रकार व जनप्रतिनिधि सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाए तो बेहतर रहेगा।उक्त वातें मो पप्पू आलम
जन अधिकार पार्टी चौसा ने कही।वहीं राजद प्रखंड अध्यक्ष चौसा (मधेपुरा) बिहार केप्रमोद उर्फ मार्सल यादव पूर्व जिलापरिषद उम्मीदवार सह भाजपा युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष चौसा मो मुर्शिद आलम ने भी अपने विचार व्यक्त किये।जेएनए केअनुसार राज्य परिषद जनता दल यू0 सह पुर्व मुखिया लौवालगान पूर्वी के सीमा गुप्ता भी आक्रोसित भावना ब्यक्त की।जबकि राजद महिला जिला अध्यक्ष मधेपुरा ( बिहार)रितेश यादव,युवा प्रखंड अध्यक्ष जाप चौसा,मुकेश कुमार युवा उपाध्यक्ष जाप ने भी मृत आत्मा शांति प्रदान करने की कामना कर्ते हुए अविलंव हत्यारे को 24 घंटे का अल्टीमेटम देने की वात कही।
शहीद पत्रकार सुभाष हत्या का मामला पकड़ा तुल,जानें
Related articles