अरे समालखा(लोकेश झा):जनसेवक शशिकांत कौशिक चैरिटेबल के द्वारा लगभग 3 वर्षों से हर रोज देसी घी का हलवा और भोजन प्रसाद की सेवा की जा रही है। लोगों की सेवा करके शशिकांत कौशिक अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं l रोजाना की तरह आज भी गांव आट्टा और डिकाडला में भोजन प्रसाद बांटने की सेवा की गई। सुप्रसिद्ध समाजसेवी शशिकांत कौशिक को लोगों की सेवा करते हुए लगभग 17 वर्ष हो गए हैं। । इस मौके पर शशिकांत कौशिक ने कहा की जितना भी हो सके हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए l और सामाजिक व धानिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर प्रवीण कुमार अशोक सिंह जय भगवान नरेश सिंह कुलवंत सिंह नफे सिंह सुनील कुमार विनोद कुमार दयानंद नफे सिंह सुमेर सिंह नरेश शर्मा जय चंद सिंगला बलबीर वर्मा राज सिंह जयप्रकाश रमेश कुमार ने बताया । भले ही शशिकांत कौशिक दो बार चुनाव हार चुके हैं लेकिन अपनी हिम्मत नहीं हारे। उसके उपरांत भी धार्मिक व सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपना योगदान करते आ रहे हैं।