अलौली(कौशल कुमार):खगड़िया जिले के अलौली थाना अंतर्गत भिखारी घाट पंचायत के पड़री ग्राम के वर्तमान सरपंच आशुतोष कुमार,पिता~रामदयाल पासवान को गांव के ही चानो पासवान,पिता~अनुपलाल पासवान,महेश्वर पासवान, पिता~अनुपलाल पासवान,इंग्लिश पासवान,पिता~महेश्वर पासवान साथ ही चार~पांच अन्य अज्ञात साथियों के साथ नशे मे धुत अवैध हथियार के साथ दिनांक~06,05,2022 को संध्या के 07:30 घर में गाली गलौज करते हुए, सरपंच आशुतोष कुमार को ढूंढते हुए घर के अंदर घुस गया ,सरपंच आशुतोष कुमार उस समय घर में ही पूजा कार्य में व्यस्त थे।अपराधी भद्दी~भद्दी गाली गलौज करते हुए सरपंच आशुतोष कुमार को हत्या करने के मंशा से घर से बाहर जबरन खींच लाया उसके बाद अपराधी कहने लगा जब से ये सरपंच बना है तब से हम लोग को जीना मुश्किल कर दिया है,हमलोग का हंसता खिलता दारू का भट्ठा चलता था,बंद करा दिया साला आज हम इसे जिंदा नहीं छोड़ेंगे,संयोग की बात है पूजा पाठ के दौरान मौजूद ग्रामीण के वजह से जान बच गया । जब ग्रामीणों ने अपराधी को पकड़ना चाहा तो हथियार का भय दिखा ,फायरिंग करते भाग निकला।