बांका: एसपी व बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के संयुक्त निर्देश पर सुबह 4 बजे सोमवार को कटोरिया पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के गोरवा पुरा गांव से 2 लीटर महुआ देसी शराब सहित युवक को गिरफ्तार किया गया। युवक थाना क्षेत्र के गोरवा कुरा गांव के अकलू मरांडी का पुत्र रसिकलाल मरांडी बताया गया। गिरफ्तार युवक को पहले रेफरल अस्पताल कटोरिया में कोरोना का जांच कराया उसके बाद थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने मद्द निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे बांका जेल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक ने महुआ का देशी शराब का कारोबार किया करता था। इसकी भनक पुलिस को लगी और छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसमें प्लास्टिक की एक जरकीन में दो लीटर शराब जप्त किया गया।बताते चलें कि बिहार राज्य सरकार का सख्त निर्देश है बिहार में कहीं भी किसी प्रकार का शराब का कारोबार या सेवन नहीं होने दिया जाएगा। पूर्ण पाबंदी के बावजूद भी छिटपुट कारोबारियों ने चोरी छुपे शराब का कारोबार धड़ल्ले जारी रखा है। वही झारखंड से सटे बिहार मैं कुछ विदेशी शराब का सेवन एवं कारोबारी होता था। किंतु पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर अवैध कारोबारी एवं सेवन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कामयाबी हासिल की है। जिसमें शराब का सेवन व कारोबारी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
शराब कारोबारी गिरफ्तार, भेजा गया जेल:सुबह 4 बजे पुलिस ने चलाया था छापेमारी अभियान, 2 लीटर महुआ के साथ मिला देसी शराब
Related articles