खगड़िया(कौशल कुमार): जिले के बहादुरपुर ओ०पी० अध्यक्ष रॉबिन कुमार दास एवं सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से मोहन शर्मा,पे०~गया शर्मा, साकिन~अहुना शिशवा, थाना~ बहादुरपुर (अलौली) जिला~खगड़िया को दस लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।वही ओ०पी० अध्यक्ष रॉबिन कुमार दास ने बताए कि उक्त अभियुक्त शराब कारोबारी मोहन कुमार को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया ,जिसे विभागीय प्रक्रिया दुरुस्त कर जेल भेजा गया।