खगड़िया सदर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी नगर पालिका सह जिलाधिकारी, खगड़िया डॉक्टर आलोक रंजन घोष द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार से प्राप्त आदेश के आलोक में नगरपालिका आम निर्वाचन हेतु अभ्यर्थियों के नामांकन के संबंध में बकाया रहित शपथ पत्र निर्गत करने के लिए नगर पंचायत वार वरीय उप समाहर्ताओं को प्राधिकृत किया गया। विदित हो कि नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 में नामांकन हेतु अभ्यर्थियों को संबंधित नगरपालिका क्षेत्र में होल्डिंग या दुकान आदि नहीं होने के संदर्भ में कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा निर्गत शपथ पत्र नामांकन के समय देना होता है। इससे शपथ पत्र प्राप्त करने में अभ्यर्थियों को काफी दौड़ भाग करनी होती थी। अभ्यर्थियों को शपथ पत्र प्राप्त करने में सुविधा प्रदान करने के लिए नगर पंचायत वार वरीय उप समाहर्ताओं को प्राधिकृत किया गया है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह जिलाधिकारी द्वारा परबत्ता नगर पंचायत के लिए शपथ पत्र निर्गत करने हेतु वरीय उप समाहर्ता श्री राजन कुमार, मानसी नगर पंचायत हेतु वरीय उप समाहर्ता सुश्री राज ऐश्वर्या श्री, बेलदौर नगर पंचायत हेतु वरीय उप समाहर्ता श्री टेशलाल सिंह एवं अलौली नगर पंचायत हेतु वरीय उप समाहर्ता श्री चंदन कुमार को प्राधिकृत करते हुए निर्देश दिया गया है कि वे अभ्यर्थियों द्वारा संबंधित नगरपालिका क्षेत्र में होल्डिंग या दुकान आदि नहीं होने के संदर्भ में दिए जाने वाले शपथ पत्र को शीघ्रता शीघ्र निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे।
शपथ पत्र प्राप्त करने में अभ्यर्थियों को काफी दौड़ भाग करनी होती थी
Related articles