शक्तिपीठ माँ कात्यायनी स्थान जाने में श्रद्धालु सड़क मार्ग से आसानी से पहुँच जायेंगें, दिनेश चंद्र यादव

जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, उप मुख्य पार्षद पप्पू कुमार सुमन,वार्ड पार्षद अमृतराज,पूर्व वार्ड पार्षद सह राजद जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार,वार्ड पार्षद पप्पू यादव,पूर्व वार्ड पार्षद विजय यादव,चंद्रशेखर कुमार,पूर्व जिला परिषद सदस्य अजीत सरकार ने मधेपुरा के सांसद दिनेशचंद्र यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया है कि खासकर सांसद दिनेशचंद्र यादव का कि उन्होनें उक्त सड़क निर्माण के चयन में बहुत ज्यादा मेहनत किया।
कोशी पुत्र सांसद दिनेशचंद्र यादव के प्रयास से कोशी क्षेत्र का महत्वपूर्ण सड़क निर्माण का टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो गया है इसके साथ ही उक्त सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड ने इस परियोजना के लिए निविदा निकाली थी जिसमें हरियाणा की सीगल कम्पनी ने निविदा की सारी शर्त पूरा की और उन्हें बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने काम करने की स्वीकृत्यादेश दी है जिसमें संवेदक को दो साल में सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश भी दिया है।
सांसद दिनेशचंद्र यादव ने कहा कि कोशी दियारा के सबसे दुरूह क्षेत्र में सड़क पुलों एवं फ्लाय ओवर के निर्माण पर 773 करोड़ रुपये खर्च होंगे।उक्त सड़क में धनछड़ से फ़नगो तक चार नदियाँ बागमती,कत्यानी,डेड कोशी एवं कोशी नदी पर उच्चस्तरीय पल का निर्माण किया जाना है एवं साथ ही साथ मानसी,बदला फैनसाहा रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाय ओवर का निर्माण होगा।सिर्फ सड़क निर्माण के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने वित्त सहायता बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को दी है।
मानसी से सिमरीबख्तियारपुर स्टेट हाइवे बनने के बाद कोशी क्षेत्र के चार जिलों सहरसा,सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया के बीच वैकल्पिक मार्ग खुल जायेगा जो कि ऐतिहासिक होगा। सहरसा से मानसी की दूरी मात्र लगभग 40 किलोमीटर रह जायेगी।अभी मानसी,खगड़िया से के लिए सहरसा जाने के लिए खगड़िया के लोगों को महेशखूंट ,डुमरी ,सोनवर्षा एवं बैजनाथपुर होते हुए 110 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करनी पड़ती है।उक्त सड़क के निर्माण से 70 किलोमीटर अधिक दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। कोशी वासियों के लिए सहरसा ,धनछड़ मानसी राजधानी पटना के लिए तीसरा विकल्प मिल जायेगा।
सबसे बड़ी बात इस सड़क के निर्माण से शक्तिपीठ माँ कात्यायनी स्थान जाने में श्रद्धालु सड़क मार्ग से आसानी से पहुँच जायेंगें। इस सड़क निर्माण से पूरे बिहार सहित देश के श्रद्धालु माँ कात्यायनी का दर्शन आसानी कर पायेंगे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :