महिलाओं में एकता रहने बैठक में चर्चा-मधुबाला
नेटवर्क डेस्क,(रवि राज वर्मा).नई दिल्ली।समाज सेविका मधुबाला देवी को उनकी कर्मठता सच्ची लगन, मेहनती एवं समाज के प्रति समर्पण देख दिल्ली हेड आॅफिस में जेनरल सेक्रेटरी एडवोकेट अनिल भारती वोमेंस नेशनल डाइरेक्टर रेनु बाला जी के द्वारा 30जनवरी 2022 को राष्ट्रीय मानवाधिकार सेना के बिहार प्रदेश अध्यक्षा बनाया गया तथा शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया बिहार प्रदेश अध्यक्षा बनाए जाने पर देश के विभिन्न राज्यों से एवं जिले से बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा विभिन्न राज्यों के पदाधिकारियों में डाइरेक्टर सीमा खान गुजरात, बिहार चेयरमैन सैयद शबीर अली, शशिकला स्टेट सेक्रेटरी, संजय बिहार चेयरमैन सैयद शबीर अली, गुजरात से राहुल जी, राजस्थान से गोपी नाथ माला, चंडीगढ़ से अजय भगत, काश्मीर से तिलक भगत, छत्तीसगढ़ रायपुर से राम खटवानी जी, मुंबई से विमला जी, बिहार से उमेश ठाकुर, गुड्डू मुखिया ,किरण देव यादव सोनी कुमारी,रंजु मध्यप्रदेश से अर्चना जायसवाल, उत्तर प्रदेश से प्रीति जायसवाल, दिल्ली से अनिता, संगीता माल्वी, कोलकाता से मंजु बेज़ आदि सैकड़ों लोगों ने बधाई दी।
वोमेंस नेशनल डाइरेक्टर रेनु बाला ने संघ की संक्षरिका मधुबाला को किया सम्मानित
Related articles