वैश्यों दलितों और पिछड़ों के आशीर्वाद से डा० गीता बनेगी बेगुसराय की मेयर-डा० आजाद
बेगूसराय।आज दिनांक २२ सितंबर २०२२ दिन शुक्रवार को वैश्य दलित पिछड़ा मंच के तत्वावधान में शांति चौक,बाघी, बेगुसराय निवासी डा० राजेश कुमार की धर्मपत्नी डा० गीता कुमारी ने बेगुसराय नगर निगम के महापौर पद पर समाहरणालय में मजिस्ट्रेट के सामने नामांकन किया । नामांकन में वैश्य दलित पिछड़ा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० राजकुमार आजाद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मायाराम साहू, बिहार युवा प्रदेश अध्यक्ष डा० आचार्य गणेश कुमार पोद्दार,अ० प्राप्त बैंक प्रबंधक राम चरित्र साहू, लक्ष्मी साहू,डा० रूपम कुमार रूपम , रामविलास शर्मा सहित दर्जनों नेताओं के साथ हजारों सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ गाजा बाजा के साथ जुलूस निकाला गया, जुलुस के भीड़ को देखकर नगर वासी दंग थे और दर्शकों ने कहा कि डा० गीता कुमारी के जीत को किसी भी कीमत पर जीतने से कोई भी नहीं रोक सकता है।
वैश्यों दलितों और पिछड़ों के आशीर्वाद से डा० गीता बनेगी बेगुसराय की मेयर – डा० आजाद
Related articles