वीआईपी पार्टी खगड़िया के तत्वावधान में घर-घर संकल्प अभियान की सफलता को लेकर किया बैठक

जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया जिले में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के आगामी 6 अक्टूबर को होने वाली संकल्प अभियान यात्रा की सफलता को लेकर जिलाध्यक्ष की अगुवाई में कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।यह बैठक बेलदौर प्रखंड अंतर्गत पुर्व मुखिया सह पुर्व जिला परिषद सदस्य राजो सहनी के आवास पर आयोजित हुआ।बैठक के माघ्यम से वीआईपी कार्यकर्ताओ ने जिले के सभी गाँवों के घर-घर जाकर पार्टी के प्रण और अपने अधिकार के लिए जारी आरक्षण पर पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में हाथ को मजबूत करने को लेकर सहयोग की मांग की।इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री मनोहर सहनी ने कहा कि पूर्व में निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा समाप्ति के बाद अब राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश के आलोक में जिले के सभी पंचायत के हर एक गांव में घर-घर जाकर लोगों को पार्टी के अगले कदम की जानकारी दी जा रही है।साथ ही आरक्षण को लेकर चल रहे हैं लड़ाई को और भी तेज किया जाएगा।उन्होंने कहा कि बिहार,झारखंड,उतर प्रदेश के 60 लोकसभा क्षेत्र में निषादों की आबादी ज्यादा है जो किसी भी चुनाव को दिशा मोड़ने में कारगर है।ऐसे में जब तक निषाद समाज के लोगों को उनके हक और अधिकार नहीं दिया जाएगा तब तक आंदोलन को जारी रखा जाएगा।जबकि जिला महासचिव धर्मवीर सहनी ने कहा कि अपने पार्टी के सदस्यों को जिले के सभी गांव में भेज कर पार्टी के कार्य और उनके लिए किया जा रहा कार्य को लोगों को बीच रखा जा रहा है।विकासशील इंसान पार्टी के बैठक को लेकर प्रखंड के विभिन्न पंचायत से भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे।मौके पर बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोहर सहनी,जिला महासचिव धर्मवीर सहनी,जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद केवट,गोगरी प्रखंड सचिव नरसिंह कुमार निषाद, अरुण मंडल,दीपक निषाद,पूर्व मुखिया सह पुर्व जिला परिषद सदस्य राजो सहनी,प्रखंड अध्यक्ष कमलेश्वरी चौधरी,प्रोफेसर सुधीर सिंह निषाद,राजेश महंतों,पिंटू चौधरी,नरेश सहनी,शंकर सहनी, शिवनंदन चौधरी,नारायण मुखिया,सरपंच चंदन चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :