18.8 C
Khagaria
Thursday, December 7, 2023
बड़ी खबरें :

विहिप कार्यकर्ताओं ने मनाया 59 वां स्थापना दिवस समारोह

जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार से सुभम चौहान कि रिपोर्ट पूरी विश्व के हिन्दुओं के लिए आवाज उठाने वाली हिन्दूओं की सबसे बड़ी संगठन विश्व हिन्दू परिषद् का 59 वाँ स्थापना दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम खगड़िया जिले के माड़र पंचायत स्थित पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर में पूजा अर्चना के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं के उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन कर एवं भारत माता के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई।मंदिर प्रांगण भारत माता की जय और प्रभु श्रीराम के जय जयकार से गुंजायमान हो उठा।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नितिन कुमार ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद् हिन्दुओं के स्वाभिमान की रक्षा के लिए 59 वर्षों से संघर्षरत है और अब संगठन षष्टी पूर्ति वर्ष की ओर अग्रसर हो रहा है। इस अवसर पर हम सभी कार्यकर्ता संकल्प लेते हैं कि प्रभु श्रीराम के पद चिह्नो पर चलते हुए उनके आदर्शो को हिन्दू समाज के घर-घर तक पहुंचाएंगे। हिन्दू धर्म और हिंदुत्व के लिए अपना सर्वस्व समर्पण करेंगे। भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व के हिन्दुओं के स्वाभिमान की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।वही मुख्य अतिथि उत्तर बिहार प्रांत के अध्यक्ष कृष्णदेव झा ने कहा कि अब हिन्दू अपने स्वाभिमान के प्रति जागरूक हो चूका है और अपने परिवार ही नहीं बल्कि पूरे समाज की रक्षा के लिए तत्पर है जिसमें विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे हैं।
सामाजिक समरसता प्रमुख रामविलास सिंह ने कहा कि भारत में जिस प्रकार से बिधर्मियो के द्वारा साजिश हो रही उसके प्रयासो को हिन्दू समाज समझ चुका है और इसे कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा।
जिला मंत्री संजय वर्मा ने कहा कि हिन्दू समाज के कल्याण के लिए सभी कार्यकर्ताओ को मंदिरों के साथ-साथ समाज के सार्वजनिक क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है जहां विधर्मी अपने साज़िश फैलाते हैं।
विहिप के नगर मंत्री मनीष गुप्ता ने कहा कि आज स्थापना दिवस पर हमें यह तय करना होगा कि प्रत्येक हिन्दू, संगठन का कार्यकर्ता और सनातन संस्कृति के रक्षक बने। सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो। विधर्मी शैतानों को शांत करने के लिए हमें एकजुट रहने की जरूरत है।
स्थापना दिवस समारोह में प्रखंड मंत्री राजेश गुप्ता, बजरंग दल के नगर संयोजक अभिमन्यु कुमार, बाल संस्कार केन्द्र सह प्रमुख सन्नी कुमार, रौशन कुमार, पवन कुमार गुप्ता, अमित राणा, केशव कुमार, पुष्प्लाल रंजन, भरत चौधरी, सुभाष सिंह, ब्रह्मदेव दास शास्त्री, मनीष चौधरी, गौरव मंडल, प्रिंस कुमार, मोहित कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  खेत में काम कर रहे ६३ वर्षीय वृद्ध को खूनी सांड (धाकड़) ने पटक पटक कर मौत का घाट उतार दिया

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.Jagdoot.com
Chief Editor Khagaria.
सम्बन्धित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें

spot_img

आपके विचार

Manohar on *स्वर्गीय पासवान की स्मृति और आदर्श सदैव प्रेरणादायक:शास्त्री* खगड़िया, 26 अक्तूबर 2022 सदर प्रखण्ड के रानीसकरपुरा निवासी पूर्व जिला परिषद् प्रत्याशी व जदयू नेता समाजसेवी स्मृतिशेष दिवंगत राजेश पासवान के याद में रानीसकरपुरा पंचायत के वार्ड नं 01 स्थित सुशिला सदन के परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता स्थानीय पंसस प्रतिनिधि रवि कुमार पासवान ने की।जबकि मंच संचालन डॉ0 मनोज कुमार गुप्ता ने किया।सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों तथा शुभचिंतकों के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि स्वर्गीय राजेश पासवान की मधुर स्मृति, स्नेह,आदर्श, मार्गदर्शन एवं उनके आशीर्वाद हमसबों के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेंगे।उन्होंने कहा कि जब कभी भी बरैय और रानीसकरपुरा पंचायत के राजनीतिक व सामाजिक कार्यों में बेहतर भूमिका निभाने वालों की चर्चा होगी तो उसमें स्वर्गीय पासवान का नाम श्रद्धापूर्वक लिया जाएगा। इस अवसर पर रामपुकार पासवान, रामविलाश पासवान, रामदेव पासवान, चन्दर पासवान, अरूण पासवान, जदयू नेत्री ईशा देवी, रीना देवी, बिभा कुमारी,राजीव पासवान, अमित पासवान, सरोज पासवान, विजय पासवान, जितेन्द्र पासवान, दीपक कुमार, हरिवंश कुमार, अभिषेक कुमार, वार्ड सदस्या सुशीला देवी,अनोज कृष्ण,चिराग व बिक्रम कुमार आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे