जयपुर राजस्थान(जे पी शर्मा): बीमा भवन के बहुमंजिले निर्माण के विरोध में क्रमिक अनशन के 15 वें दिन कर्मचारियों ने आमसभा कर प्रदर्शन कर नारे बाज़ी की। आज क्रमिक अनशन के 15 वें दिन संघर्ष समिति के सदस्य श्री हिमांशु यादव एवं विभाग के कर्मचारी श्री जितेन्द्र अरोड़ा ,श्री त्रिभुवन बिहारी गुप्ता ,श्री रणवीर सिंह शेखावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष समन्वय समिति राज्य बीमा विभाग, जयपुर और श्री दीपक पालीवाल को राजस्थान शिक्षक संघ के संरक्षक श्री सियाराम शर्मा एव राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष श्री मुकेश मुदगल ने कर्मचारियों को माला पहनाकर क्रमिक अनशन पर बिठाया । संघर्ष समिति ने बताया कि सरकार 7 लाख कर्मचारियों की पैसों से बनी भवन को खुर्द भूर्द करना चाहती है।