खगड़िया सदर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार एवं जिलाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में समाहरणालय परिसर में तथा ईवीएम वेयरहाउस परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया।समाहरणालय परिसर में पुलिस अधीक्षक श्री अमितेश कुमार, उप विकास आयुक्त श्री संतोष कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद फैयाज अख्तर एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार द्वारा पौधारोपण किया गया।अनुमंडल कार्यालय खगड़िया में अनुमंडल पदाधिकारी सह नि निर्वाचक निबंधन
पदाधिकारी श्री अमित अनुराग, अनुमंडल कार्यालय गोगरी में अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी श्री अमन कुमार सुमन ने पौधारोपण किया। इसी प्रकार सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया।
विदित हो कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में समाहरणालय परिसर में 6 पौधे, ईवीएम वेयरहाउस में 6 पौधे, दोनों अनुमंडल कार्यालयों में 2-2 पौधे, दोनों भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालयों में 2-2 पौधे, सभी प्रखंड कार्यालयों में 1-1 पौधे, नगर परिषद खगड़िया में 1 पौधा एवं जिले के सभी मतदान केंद्रों पर संबंधित बीएलओ द्वारा 1-1 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया पौधारोपण, निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया था निर्देश
