Homeपरबत्ताविश्व का सबसे सुंदर पुल बना नहीं हुआ ध्वस्त,कैसे जानें

विश्व का सबसे सुंदर पुल बना नहीं हुआ ध्वस्त,कैसे जानें

परवत्ता,खगड़िया(हरिशेखर कुमार ब्यूरो हेड)। प्रखंड क्षेत्र के अगुवानी से सुल्तानगंज गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल उद्घाटन के पूर्व ही ध्वस्त हो गया।हलांकि विश्व के सबसे सुंदर पुल बनाए जाने के दावे को बीती रात आंधी तूफान ने गहरी ठेस दे दी है। JNA के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब एक बजे सुल्तानगंज की तरफ से पाया संख्या 4 से 6 के ऊपर बना सुपर स्ट्रक्चर पूर्णरूपेन ध्वस्त हो गया है। वहीं पुल निर्माण करने वाली कंपनी पर सवालिया निशान लग रहे हैं। हालांकि पुल गिरने की सूचना पर निर्माण करने वाली कंपनी के अधिकारी के साथ साथ सुल्तानगंज के कई अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच जांच-पड़ताल में जुटी है।वहीं ग्रामीण कई तरह के उठा रहे हैं सवाल तो अगवानी सुल्तानगंज महासेतु के ध्वस्त होने को लेकर जिस पुल के बारे में कहा जाता था कि ये निर्माण के बाद विश्व की सबसे सुंदर पुल होगी वहीं पुल पर गाड़ी चलने की बात तो दूर अभी मानव भी नहीं चला हैं और फूल गिर गया जो प्रश्न चिन्ह पैदा कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हल्की सी आंधी में यह सरकार और कंस्ट्रक्शन कम्पनी की गुणवत्ता की पोल खोल रहा है जो सूबें में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here