विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर राज होंडा मोटर साइकिल शोरूम का उद्घाटन किया गया

जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार से कौशल कुमार का रिपोर्ट खगड़िया सदर प्रखंड अंतर्गत बेला सिमरी में विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर राज होंडा मोटर साइकिल शोरूम का उद्घाटन किया गया।उद्घाटन कर्ता जिला परिषद अध्यक्ष माननीय श्रीमति कृष्णा देवी यादव,अशोक सिंह(प्रमुख ), ने फीता काट कर राज होंडा मोटरसाइकिल शोरूम का उद्घाटन किए।उद्घाटन उपरांत जिला परिषद अध्यक्ष माननीय श्रीमति कृष्णा देवी यादव ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बोले खगड़िया ~ बेगूसराय का सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण राज होंडा मोटरसाइकिल शोरूम के शुभारंभ होने से खास कर युवा पीढ़ी के लड़के काफी ज्यादा उत्साहित हैं,साथ ही होंडा मोटरसाइकिल ही ऐसा बाइक है जो हर मामले में अन्य मोटरसाइकिल की अपेक्षा में भरोसेमंद एवम आरामदायक साबित होता है । मौके पे मौजूद बहुआरा पंचायत के मुखिया जनार्दन यादव,जिला परिषद सदस्य अनिल तांती ,राज होंडा के मालिक राजकुमार यादव,राज होंडा के B.O भाई चंदन कुमार,अप्पू भाई,पप्पू भाई,एवम सैकड़ों क्षेत्रिय गन्यमान लोग मौजूद थे

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :