विविध कलाओं का संयुक्त मंच कला निकेतन का जिला कन्वेंशन का किया गया आयोजन
*कला निकेतन का हुआ पुनर्गठन,सतीश आनन्द बनाये गये अध्यक्ष*
शहीद कलाकारों को दी गई श्रद्धांजलि
*कलाकारों ने कला के अस्तित्व बिलुप्तिकरण पर किया चिंता जाहिर*
पत्रकार नगर,खगड़िया, (सरेश नायक)10 जूलाई 2022
शहर के हाजीपुर मुहल्ला के आनामधर्मा नगर स्थित श्री लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स के सभा कक्ष में वरिष्ठ रंगकर्मी व पत्रकार सतीश आनंद की अध्यक्षता में विविध कलाओं का संयुक्त मंच कला निकेतन का जिला कन्वेंशन आयोजित किया गया , जिसका सफल मंच संचालन देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।
बैठक में निष्क्रिय हो चुके कला निकेतन का पुनर्गठन किया गया। जिसके तत्वावधान में सामाजिक जन सरोकारों से जुड़े मुद्दे पर फिल्म निर्माण करने के मद्देनजर कई अहम निर्णय लिया गया।
पुनर्गठित कला निकेतन का 21 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया गया जिसमें संरक्षक किरणदेव यादव, संयोजक अरूण कुमार वर्मा, अध्यक्ष सतीश आनंद, उपाध्यक्ष उमेश ठाकुर, राकेश पासवान शास्त्री,मधुवाला देवी, महासचिव उमेश ठाकुर उर्फ गुड्डू जी,कोषाध्यक्ष चम्पा राय, सचिव वर्षा रानी , कालेश्वर ठाकुर, मुरलीधर गुप्ता, तकनीकी सलाहकार साकेत रमण,कार्यकारिणी सदस्यों में क्रमशः बर्षा रानी, रमेश कुमार चौधरी, राकेश ठाकुर, पाण्डव ठाकुर, तितली भारती, मोनी कुमारी, सोनी कुमारी, बिट्टू कुमार एवं रामजी ठाकुर को सर्वसम्मति से बनाया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जदयू के जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल ने कहा कि कला निकेतन को आगे बढ़ायें जरूरत के मुताबिक समय समय पर हर संभव सहायता करते रहेंगे।ताकि खगड़िया जिला कला सांस्कृतिक के क्षेत्र में अपना एक अलग पहचान बना सके।
किरण देव यादव ने कला निकेतन के बैनर तले सामाजिक सरोकारों यथा दहेज प्रथा, मृत्यु भोज, बाल श्रम, बाल व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, मंहगाई एवं भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दे पर फिल्म निर्माण करने पर बल दिया।
राकेश पासवान शास्त्री ने यूट्यूब पर धमाल मचा रहे सतीश आनंद व चम्पा राय का लघु फिल्म तीसरी पीढ़ी में अभिनय के लिए उन्हें साधुवाद दिया।साथ ही श्री शास्त्री ने खगड़िया जिला में कलाओं के अस्तित्व को विलुप्त ना हो इस बाबत प्रतिभावान कलाकारों का जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि मृतप्राय कला निकेतन को जिन्दा रखने के लिए जो सतीश आनंद बाबू के नेतृत्व में हमलोग संकल्प लें रखे हैं उसे हमलोग मिलकर मुकाम तक पहुंचाने का काम करेंगे।इसमें जिले भर के विभिन्न स्तरीय कलाकारों की भागीदारी आवश्यक है।ताकि खगड़िया जिला अन्य के अलावे कला-सांस्कृतिक के क्षेत्र में भी अव्वल स्थान प्राप्त कर सके।
वहीं अध्यक्षता कर रहे सतीश आनंद के द्वारा बैठक में आये सबों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।बैठक में जदयू के जिला उपाध्यक्ष पंकज पटेल तथा जदयू के जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल ने भाग लेकर कला निकेतन के सदस्यों का हौसला अफजाई किया।अंत में मृत कलाकारों के प्रति श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया गया।