जयपुर राजस्थान(जे पी शर्मा):जाॅयन्टस ग्रुप ऑफ़ आशापूर्णा पाल जोधपुर के द्वारा 1जुन बाल दिवस के अवसर पर विमंदित पुनर्वास केंद्र में आवश्यक सामग्री भेंट कि गई। ग्रुप के प्रशासनिक निदेशक गौतम धारा ने बताया कि कुङी हाऊसिंग बोर्ड मकान नं 6 ई /233 मे संचालित विमंदित पुनर्वास गृह में बाल दिवस के अवसर पर केन्द्र में रहने वाले बच्चों को मिठाई, बिस्किट, वेफर्स व चोकलेट्स वितरित कि तथा साथ ही बच्चों के सोने के लिए मेट्रेस (बिस्तर) तथा गर्मी से राहत हेतु डेजर्ट कुलर केन्र्द संचालनकर्ता मनोहर लाल को सुपुर्द कि गई। आयोजित कार्यक्रम में गौतम धारा, नरेंद्र सिंह राठौड़, सुधीर सिंह, कपिल श्रीवास्तव व अन्य सदस्यों की उपस्थिति व सहयोग रहा।