*नर सेवा ही नारायण सेवा है -अमरेश कुमार ठाकुर*
*कन्यादान करना या कन्यादान में सहयोग करना ही महादान है- भारतीय नाई समाज
JNA.पी के ठाकुर
समस्तीपुर। जिले के चंदौली ग्राम के जितेंद्र ठाकुर आर्थिक रूप से काफी कमजोर है। वे बच्ची की शादी व कन्यादान में असमर्थ है। उनके मदद के लिए सोशल मीडिया पर सहयोग की अपील की गई थी। जिस पर विभिन्न संगठनों के सहयोग से 1 मार्च को बच्ची का ना केवल कन्यादान सफल हुआ बल्कि विवाह भी धूमधाम से संपन्न हुआ ।*भारतीय ने समाज के मीडिया प्रभारी पांडव कुमार* ने बताया कि सोशल मीडिया पर जब जितेंद्र ठाकुर जी के बच्ची कि शादी के लिए सहयोग हेतु अपील मैसेज को *राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेश कुमार ठाकुर* ने देखा तो तुरंत उन्होंने इसे प्राथमिकता देते हुए भारतीय नाई समाज की ओर से भी अपील की गई सहयोग करने हेतु। नतीजा हुआ कि शादी पूर्व विभिन्न संगठनों के सहयोग से बच्ची की माताजी के पास सहयोग राशि आनी प्रारंभ हुई ।और एक मार्च को धूमधाम से भारतीय नाई समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शादी संपन्न हुई।
विवाह समारोह में भारतीय नाई समाज के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजू ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष अजय भूषण दिवाकर, कार्यकारी अध्यक्ष बैजनाथ ठाकुर, युवा प्रदेश अध्यक्ष गरीबनाथ आलोक, प्रदेश कोषाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर, दलसिंहसराय जिला अध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर ,दरभंगा जिला अध्यक्ष अशोक ठाकुर, समस्तीपुर से आदित्य ठाकुर, रामपाल दास जी ,धर्मपाल जी आदि पदाधिकारी के साथ विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित होकर वर-वधू को आशीर्वाद दिए व सहयोग प्रदान किए।*मीडिया प्रभारी पाण्डव कुमार* ने बताया कि समारोह के मौके पर पदाधिकारियों ने कहा कन्यादान महादान है, साथ ही कन्यादान में सहयोग करना भी महादान है। यदि किसी गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर बच्ची के कन्यादान में हम सहयोग करते हैं तो ईश्वर की पूजा से कम नहीं है। पदाधिकारियों ने समाज में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चियों की शादी में सहयोग करने की अपील सभी सामाजिक कार्यकर्ता व अभिभावक ,भाइयों से किया। उन्होंने कहा प्रकृति के लिए वृक्षारोपण, जल संरक्षण ,मानव के लिए रक्तदान, अंगदान व गरीब बच्ची के लिए कन्यादान में सहयोग अवश्य करनी चाहिए।