विभिन्न झंझावातों के बावजूद खगड़िया उन्नति के पायदान पर:पूनम देवी यादव

खगड़िया(शास्त्री जी) : महिला बाल विकास समिति बिहार विधानसभा की पूर्व सभापति व जदयू की पूर्व सदर विधायक पूनम देवी यादव ने खगड़िया जिला के 41 वाँ स्थापना दिवस के पावन अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए जिले वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दिया है।उन्होंने खगड़िया के अतीत और वर्तमान पर जिले वासियों का ध्यानाकृष्ट कराने का प्रयास करते हुए कहा कि वर्ष 1981 में खगड़िया जिला के रूप में प्रतिष्ठित तो हो गया था पर वर्ष 2004 तक जिला के प्रत्येक ग्रामीण और शहरी क्षेत्र विकास के लिए अहर-पहर देखते थक चुके थे।विकास नाम का चर्चा तक नहीं होती थी।खगड़िया तो यूँ ही नदियों की नैहर से प्रचलित हैं।

बावजूद मक्का,आम,लीची,केला,दुध,मछली,पान व सब्जियों के उत्पादन में अव्वल है। यहां मुख्य रूप से कृषि और पशुपालन पर आधारित अधिकांश लोग निर्भर करते हैं।इस बाबत हमारी सरकार उन्नत कृषि उत्पादन हेतु कई योजनाएं चला रही है। श्रीमती यादव ने कहा है कि सही माने तो वर्ष 2005 से लगातार बिहार के अन्य जिला की भांति खगड़िया जिला भी ऊर्जावान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के समदर्शी नेतृत्व में खगड़िया जिला का कायाकल्प हुआ है।

परवत्ता के अगुवानी गंगा नदी पर पुल, खगड़िया के सोनमनकी पुल,अलौली के फुलतोड़ा पुल, डुमरी पुल,सुगरकोल पुल एवं नन्हकू मंडल टोला व मथार दियारा के बीच मृत गंगा धार पर पुल निर्माण कार्य, खगड़िया से कुशेश्वर तक रेल लाइन, सदर अस्पताल में भव्य बिल्डिंग, स्वास्थ्य सुविधाएं, स्कूल-कॉलेज में मॉडल भवन,पठन-पाठन की सुदृढ व्यवस्था,जेएनकेटी स्टेडियम, चित्रगुप्त नगर में इण्डोर स्टेडियम, चिल्ड्रेन पार्क, राजेन्द्र टावर,गांव-शहर में छोटी बड़ी सड़क निर्माण, पुल -पुलिया ,हर घर बिजली पहुंचाने के अलावे मेडिकल कॉलेज, पोलीटेक्नीक कॉलेज, आई आई टी कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, खगड़िया में पीजी की पढ़ाई, मक्का पर आधारित उद्योग लगाने, सभी थाने में अपना थाना भवन निर्माण कराने, जेल कैदी वार्ड भवन निर्माण,हर पंचायत में मवेशी अस्पताल सहित प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता कात्यायनी स्थान,अघोरी स्थान,भरतखण्ड के बाबन कोठरी तीरपन द्वार,गढ़िया का कसरैया धार व सन्हौली का गौशाला मेला स्थल का उद्धार कर पर्यटन सर्किट से जोड़ने के लिए हमने विधान सभा के चालू सत्र के दौरान आवाज उठाने का काम किये हैं।

यूं कहें तो विभिन्न झंझावातों के झेलते हुए खगड़िया विकास के पायदान पर खड़े हैं।आज जरूरत है कि खगड़िया जिलावासी ,सभी स्तर के जनप्रतिनिधियों तथा जिला प्रशासन के अपेक्षित सहयोग से शेष रह गये विभिन्न कार्यो को पुरा कर खगड़िया जिला को उन्नत और विकसित खगड़िया बनायें।

वहीं जदयू के जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने शिक्षित, स्वस्थ, सशक्त, ग्रीन खगड़िया और उन्नत,विकसित, समरस एवं वसुद्यैव कुटुंब कम की भावना से भास्वर एक नूतन व स्वर्गिक परिवेश में प्रोन्नत खगड़िया की मंगल कामनाएं के साथ खगड़िया जिला के 41 वाँ स्थापना दिवस के पावन अवसर पर जिले वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दिया है।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :