विपदा की घड़ी में फीडिंग इंडिया के द्वारा यह आपदा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री देना ही मानवता का परिचय है -सांसद
जेएनए / कौशल कुमार
पत्रकार नगर,खगड़िया.सांसद राजेश वर्मा के आग्रह पर फीडिंग इंडिया के द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण किया गया सांसद खगड़िया के निजी सचिव विकास कुमार ने बताया की फीडिंग इंडिया को आग्रह किया गया था कि जिला में बाढ़ का बहुत ही ज्यादा प्रकोप है फीडिंग इंडिया के द्वारा तत्काल 1000 फ़ूड पैकेट्स सांसद कार्यालय में उपलब्ध करवाया गया ,फ़ूड पैकेट्स में निम्न सामग्री उपलब्ध था जिसमे सत्तू ,चुरा,चावल,बिस्किट का पैकेट,दालमोट, ओआरएस का पैकेट तथा पानी का बोतल उपलब्ध था ,जिसमे परबत्ता विधानसभा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के सलारपुर,कज्जलबन,डुमरिया, माधवपुर, भरसो,जागृति टोला, कबेला,नयागांव ,भरतखण्ड तथा खगड़िया के रहीमपुर में वितरण किया जा रहा है आज खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनधि डॉ पवन जायसवाल के द्वारा आज राहत सामग्री के वितरण करते हुए कहा कि ये सकारत्मक प्रयास है इस विपदा की घड़ी में फीडिंग इंडिया के द्वारा यह आमजन के लिए राहत सामग्री देना ही मानवता का परिचय है वही लोजपा के अध्यक्ष शिवराज यादव ,खगड़िया के सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार, लोजपा के पिंकेश कुमार ,राजेश कुमार ,कुणाल कुमार ,गौरव चौधरी ,दिलचन्द के द्वारा वितरण किया गया ,श्री विकास कुमार ने अंत मे कहा कि फीडिंग इंडिया के अध्यक्ष विशाल जी तथा बेगूसराय के प्रभारी पल्लव जी को आभार जिन्होंने जिले में आये इस विपदा की घड़ी में सहयोग किया ।
Home खगड़िया बिहार खगड़िया विपदा की घड़ी में फीडिंग इंडिया के द्वारा यह आपदा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री देना ही मानवता का परिचय है -सांसद * जेएनए / कौशल कुमार