जगदूत न्यूज जहानाबाद से अनिल कुमार गुप्ता कि रिपोर्ट जहनाबाद जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निदेश दिया गया।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में बिलिंग इफीसीएंसी बढ़ाने के लिए जांच अभियान तीव्र करने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में पेइंग उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया। जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, विद्युत को निदेश दिया कि जिले में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी कर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। साथ ही जिन विद्युत बकाया मामलों में वसूली हेतु नियमानुसार नीलाम पात्रवाद दायर करने का निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही जिले में किसी कारणवश बिजली के कनेक्शन बाधित/क्षतिग्रस्त होने पर बिजली की समस्या के त्वरित निवारण हेतु कार्रवाई करते हुए निर्बाध बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, विद्युत द्वारा बताया गया कि विद्युत कार्यालय द्वारा पूरी कोशिश रहती है कि जहाँ कही भी बिजली की समस्या उत्पन्न हो वहां त्वरित रूप से निपटारा किया जाए। इस क्रम में बिजली विभाग में नियंत्रण कक्ष के दूरभाष को सदैव क्रियाशील रखते हुए लोगों की शिकायतों के निवारण हेतु त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि यदि विभाग द्वारा किसी कारणवश बिजली की कटौती की जानी है तो उसकी सूचना प्रभावित क्षेत्र की जनता के बीच पूर्व में ही प्रसारित करना सुनिश्चित करें। उपभोक्ताओं को त्रुटिरहित विद्युत विपत्र प्राप्त हो जिसके लिए निरंतर विद्युत विपत्र विसंगति संबंधित अनुश्रवण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को दिया गया। निदेश दिया गया कि जिन सरकारी कार्यालयों में विद्युत विपत्र बकाया है वहां समन्वय स्थापित पर कर वसूली की प्रक्रिया सुनिश्चित करें।