Homeखगड़िया बिहार खगड़ियाविद्युत विभाग की मनमानी के कारण ही विद्युत सेवा है लचर ,...

विद्युत विभाग की मनमानी के कारण ही विद्युत सेवा है लचर ,  विद्युत की लचर व्यवस्था से जनप्रतिनिधियों में है ,आक्रोश

जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी 
मानसी खगड़िया:नगर पंचायत मानसी एवं प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में एक सप्ताह से विद्युत की लचर व्यवस्था को लेकर शनिवार को नगर जनप्रतिनिधि की बैठक आयोजित की गई।बैठक में शामिल नगर के उपसभापति पप्पू कुमार सुमन ने कहा कि विद्युत विभाग के पदाधिकारी की मनमानी के कारण ही आज पूरे क्षेत्र में विद्युत की लचर व्यवस्था है लगभग एक सप्ताह से विद्युत सेवा दयनीय स्थिति में है।अगर समय रहते पदाधिकारी व्यवस्था को दुरुस्त कर लेते तो आज यह स्थिति नहीं होती।हल्की बारिश हो या हल्की हवा चले या तेज बारिश हो विद्युत पूरे क्षेत्र में आंख मिचौनी का काम शुरू हो जाती है।जिसका खमियाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ता है।एक तो बिजली बिल से उपभोक्ता परेशान है दूसरी तरफ विद्युत की लचर व्यवस्था उपभोक्ताओं को आक्रोशित होने पर विवश कर रही है।मानसी, रेलवे और मटिहानी तीनों फीडर की स्थिति दयनीय है। समय रहते पेड़ की कटाई छटाई होती तो यह स्थिति नहीं होती।विद्युत पदाधिकारी की मनमानी उपभोक्ताओं को खामियाजा उठाना पड़ रहा है।अगर समय रहते इसे दुरुस्त नहीं किया गया तो
पदाधिकारी के विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा।वार्ड पार्षद डेविड कुमार,रंजीत कुमार, संजीत कुमार, मनीष कुमार, अखिलेश राज,रवि कुमार,पांडव कुमार, सनमुन कुमार,पप्पू कुमार पटेल ने कहा कि बिजली विभाग के पदाधिकारी से विद्युत संबंधित किसी भी समस्या को लेकर जब फोन करते हैं तो फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझते हैं।विभाग कर्मी बिजली ठीक करने को लेकर पैसे मांगे जाते हैं पैसे देने के बाद ही वह खंभा पर चढ़ते हैं तब जाकर बिजली ठीक करते हैं।बिजली की लचर व्यवस्था समय रहते अगर दुरुस्त नहीं होती है तो सभी जनप्रतिनिधि आंदोलन कर पदाधिकारी के विरुद्ध आवाज बुलंद की जाएगी।मौके पर जाप नगर अध्यक्ष चंदन कुमार रजक,रूपेश कुमार, अंकित कुमार, गुनेश्वर यादव, पिंटू कुमार आदि उपस्थित थे।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here