जयपुर राजस्थान(जे पी शर्मा)। ग्राम पंचायत पिथावास मैं सरपंच संतोष यादव के सानिध्य में ग्राम लालचंदपुरा में जेडीए स्कीम मैं पानी की नवनिर्माण टंकी का कार्य चालू है लगभग आधा कार्य टंकी का हो पूर्ण चुका है जल्द से जल्द कार्य करवाया जा रहा है ताकि ग्राम वासियों को पानी की समस्या जल्द से जल्द दूर हो सके। आपको बता दें कि पीथावास पंचायत में चुनाव के बाद ऐसा महसूस किया जा रहा मानो वहाँ की स्थानीय जनता की लॉटरी लग गई। लोगों का कहना है कि हमने आज तक इतनी मेहनतकश सरपंच नहीं देखा जिसने जनता के लिये विकास कार्यो का पिटारा ही खोल दिया हो। टंकी बनने से पानी की किल्लत हमेशा के लिये ही समाप्त हो जाएगी। सभी ग्राम वासियों ने सरपंच संतोष यादव ,सीताराम यादव ओबीसी मंडल अध्यक्ष ,का ग्राम पंचायत के वार्ड पंच भूरी देवी, संतोष शर्मा ,ममता यादव, लालाराम बागड़ा, प्रह्लाद शर्मा, प्रह्लाद कुमार भाखड़ीवाल , व संदीप शर्मा ,सुरेश शर्मा, कमल जोशी ,ओम प्रकाश शर्मा ,दिनेश शर्मा, व अन्य ने आभार प्रकट करते हुए प्रसन्नता जाहिर की।
विकास कार्यो की श्रंखला में पानी की टंकी का निर्माण , पानी की समस्या से मिलेगी निजात।
Related articles