वरुण गाँधी ने कहा कि महात्मा गाँधी जी ने बिहार से किसान आंदोलन शुरू कर आजादी दिलाई
पत्रकार नगर,खगड़िया 07 नवम्बर 2022(ब्रजेश विभू))
देश को आजादी किसानो ने दिलाई थी, आज अपने दाने, अन्न के दाम के लिए किसान रो रहा है
यह बात आज दिल्ली स्थित आवास पर किसान नेता श्री धीरेंद्र सिंह टुडू से देश के फायर ब्रिगेड नेता सांसद श्री वरुण गांधी ने कही, श्री वरुण गाँधी ने कहा कि महात्मा गाँधी जी ने बिहार से किसान आंदोलन शुरू कर आजादी दिलाई थी लेकिन आज देश में बिहार के किसान सबसे ज्यादा पिछर गया है
इसलिए किसान आंदोलन एम एस पी के कानून बनाने के लिए बिहार से शुरू करूँगा
यह सभी बात की जानकारी किसान नेता धीरेंद्र सिंह टुडू ने प्रेस को बताया, श्री टुडू ने कहा कि आगामी 23 जनवरी 2023 को सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर खगड़िया मे देश के कद्दावर, बेबाक बोल के धनी, किसानो के सवाल को सरक एवम सदन में उठाने वाले फायर ब्रिगेड नेता, सांसद श्री वरुण गांधी विशाल किसान महा पंचायत को संबोधित करेंगे।
बड़ी खबरें :
- आरपीएफ पुलिस ने आरपीएफ के 39 वें स्थापना दिवस पर केक काट कर मनाया
- लोकसभा चुनाव तैयारी हेतु हर एक कायर्कता अभी से लग जाए तभी हम लोकसभा चुनाव को आसानी से जीत सकेंगे
- बैडमिंटन में स्नेहा और टेबल टेनिस में आर्यन ने स्वर्ण पदक जीता
- धार्मिक व सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना चहिए। सचिन कपूर
- काव्यस्थली साहित्यिक मंच के प्रथम वार्षिकोत्सव पर रचनाकारों ने लिया बढचढ कर भाग
- 15 आयु वर्ग शतरंज खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बेतिया रवाना
- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री जी की 109 वें जयंती समारोह कांग्रेस कार्यालय खगड़िया धूम धाम से मनाया
- धुमधाम से मनायी गई पूर्व सीएम भोला पासवान शास्त्री की 109वीं जयंती समारोह
- शिक्षा सेवक द्वारा वेतन वृद्धि के मांग को पूरा होने पर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिए धन्यवाद
- स्वच्छता ही सेवा के तहत लोहिया स्वच्छ मिशन के तहत स्वच्छता ग्राही द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया
वरुण गाँधी ने कहा कि महात्मा गाँधी जी ने बिहार से किसान आंदोलन शुरू कर आजादी दिलाई
RELATED ARTICLES