Homeखगड़िया सदरलोजपा रा के रतन पासवान बने सुपौल जिला प्रभारी,बधाई का लगा तांता

लोजपा रा के रतन पासवान बने सुपौल जिला प्रभारी,बधाई का लगा तांता

पत्रकार नगर, खगडिया।आज दिनांक6-5-2022 को खगड़िया जिला लोजपा रा कार्यालय में जिला अध्यक्ष शिवराज यादव, जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, सदर प्रखंड अध्यक्ष रोशन पासवान जिला महासचिव सरुण पासवान लेवर सेल जिला अध्यक्ष संजू झा सहित दर्जनों कार्यकताओं ने बिहार प्रदेश सचिव आज दिनांक6-5-2022 को खगड़िया जिला लोजपा रा कार्यालय में जिला अध्यक्ष शिवराज यादव, जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, सदर प्रखंड अध्यक्ष रोशन पासवान जिला महासचिव सरुण पासवान लेवर सेल जिला अध्यक्ष संजू झा सहित दर्जनों कार्यकताओं ने बिहार प्रदेश सचिव रतन पासवान जी को सुपौल जिला का संगठन सह प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी द्वारा बनाए जाने पर माला पहनाकर स्वागत किया गया।साथ ही जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि रतन पासवान जी हमलोगों के पुराने साथी है जिनका खगड़िया मे पार्टी संगठन की मजबूती मे अहम योगदान रहा है पार्टी ने संगठन के प्रति इनकी निष्ठा एवं राजनीतिक कार्य कुशलता को देखकर जो नयी जिम्मेदारी दी है उससे जिले के कार्यकताओं मे संगठन के प्रति हौसला एवं उत्साह बढा है।जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह एवं सदर प्रखंड अध्यक्ष रोशन पासवान ने कहा कि रतन पासवान जी को सुपौल का सह प्रभारी बनाकर पार्टी ने हमारे जिले का सम्मान बढावा है इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान जी,प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय राजू तिवारी जी को खगड़िया जिला लोजपा रा की ओर से आभार व्यक्त करता हूँ।इस अवसर पर प्रदेश सचिव सह सुपौल जिले के संगठन सह प्रभारी रतन पासवान ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी हमें दी है उसपर खड़ा उतरने का प्रयास करुँगा पहले अपने जिले में संगठनिक कार्य करता था अब जिम्मेदारी बढी है अपने जिले के साथ साथ सुपौल मे काम कर नया अनुभव का भी फायदा होगा।जिले के साथियों ने जो स्नेह और सहयोग अब तक दिया उसके लिए सबौ का आभार साथ ही मुझे इस लायक समझने के लिए आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी एवं प्रदेश अध्यक्ष बड़े भाई आदरणीय राजू तिवारी जी का दिल से आभार। प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी द्वारा बनाए जाने पर माला पहनाकर स्वागत किया गया।साथ ही जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि रतन पासवान जी हमलोगों के पुराने साथी है जिनका खगड़िया मे पार्टी संगठन की मजबूती मे अहम योगदान रहा है पार्टी ने संगठन के प्रति इनकी निष्ठा एवं राजनीतिक कार्य कुशलता को देखकर जो नयी जिम्मेदारी दी है उससे जिले के कार्यकताओं मे संगठन के प्रति हौसला एवं उत्साह बढा है।जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह एवं सदर प्रखंड अध्यक्ष रोशन पासवान ने कहा कि रतन पासवान जी को सुपौल का सह प्रभारी बनाकर पार्टी ने हमारे जिले का सम्मान बढावा है इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान जी,प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय राजू तिवारी जी को खगड़िया जिला लोजपा रा की ओर से आभार व्यक्त करता हूँ।इस अवसर पर प्रदेश सचिव सह सुपौल जिले के संगठन सह प्रभारी रतन पासवान ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी हमें दी है उसपर खड़ा उतरने का प्रयास करुँगा पहले अपने जिले में संगठनिक कार्य करता था अब जिम्मेदारी बढी है अपने जिले के साथ साथ सुपौल मे काम कर नया अनुभव का भी फायदा होगा।जिले के साथियों ने जो स्नेह और सहयोग अब तक दिया उसके लिए सबौ का आभार साथ ही मुझे इस लायक समझने के लिए आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी एवं प्रदेश अध्यक्ष बड़े भाई आदरणीय राजू तिवारी जी का दिल से आभार।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here