लोजपा रा का समीक्षा बैठक संपन्न सासाराम लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के रोहतास जिला के अयोध्या प्लेस में समीक्षा बैठक आयोजित
जेएनए/संदीप भेलारी
सासाराम।लोजपा रा का समीक्षा बैठक संपन्न सासाराम लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के रोहतास जिला के अयोध्या प्लेस में समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें जमुई सांसद अरुण भारती प्रदेश प्रवक्ता धीरेंद्र मुन्ना रोहतास प्रभारी हरिहर पासवान एवं विष्णु पासवान जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कमलेश राय संचालन धीरेंद्र पासवान ने किया श्री भारती जी ने हर विधानसभा में बूथ कमेटी तक मजबूत करने की बातें कहीं जहां भी एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी होंगे वह हम सभी को मिल जुल कर विजय दाने में हर भरपूर सहयोग करेंगे हमारा तैयारी 243 सीट पर जारी रहेगा दिनारा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी अजीत राय बक्सर प्रभारी सोनू सिंह जगनारायण शाह प्रदेश सचिव प्रेम तोष कुमार बंटी जमुई प्रभारी कचहरी पासवान जिला प्रवक्ता उमेश प्रसाद श्रीवास्तव अरुण कुमार सिंह राकेश राय विनोद पासवान रामाधार पासवान जनेश्वर पासवान राम जी पासवान सीताराम चंद्रवंशी रीना सिंह महिला अध्यक्ष छोटेलाल पासवान लल्लू पांडे वकील पासवान दशरथ पासवान जगदीश पासवान प्रमोद पासवान राकेश पासवान विक्की पासवान सिकंदर पासवान