चिराग के संग पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा भी रहीं मौजूदखगड़िया(अरविंद वर्मा): लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने मृत चौकीदार के परिजनों से मुलाकात कर दुःख की घड़ी में सांत्वना दिया। मौके पर मौजूद मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के ज़बाब में उन्होंने कहा नीतीश सरकार में हत्यारों को खुली छूट मिली हुई है। बिहार के विभिन्न जिलों में चौकीदार को ही टारगेट कर हत्याएं की जा रही है। बिहार पुलिस की नियमावली के विरुद्ध चौकीदारों से कार्य लिया जा रहा है। चिराग पासवान ने अस्पताल की बदहाली पर भी अस्पताल के अधिकारियों पर भड़क उठे, परिसर में फैली गंदगी पर भी सवाल खड़े किए। चिराग के पहुंचते ही दिवंगत चौकीदार की पत्नी और बच्चे फूट फूट कर रोने लगे, जिसे चिराग ने गले लगाया और उनके आंसू भी पोछे। अस्पताल परिसर में उपस्थित सैकड़ों की भीड़ के सामने ही आरक्षी अधीक्षक से मोबाईल फ़ोन पर चिराग ने बात किया और तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया और कहा मैं तो पूरी रिपोर्ट गृह मंत्री भारत सरकार को दे रहा हूं। सांसद चिराग पासवान के संग लोजपा की वरिष्ठ नेत्री व बिहार सरकार की पूर्व मंत्री रेणु कुमारी कुशवाहा एवं जिला अध्यक्ष शिवराज यादव भी मौजूद थे।