*(सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय)*लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपील की सुनवाई*
Jna कौशल कुमार
पत्रकार नगर, खगडिया।जिला पदाधिकारी श्री अमित कुमार पाण्डे द्वारा आज दिनांक 11.09.2023 (सोमवार) को 12.00 बजे दिन से लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपील के कुल 09 मामले की सुनवाई की गयी। कुल 09 मामले में से 04 नये मामले दाखिल किये गये हैं जिसमें संबंधित लोक प्राधिकार को नोटिस निर्गत करने का आदेश दिया गया। कुल 05 परिवादी उपस्थित हुए। कुल 05 मामले में अगली सुनवाई की तिथि दिनांक 18.09.2023 को निर्धारित की गयी है। कुल 04 मामलों को आदेश पर रखा गया है।