लगार में ठनका गिरने से सुभलेश बुरी तरह घायल,मचा कोहराम,डीएम से सहायता देने की मांग
JNA. हरि शेखर यादव की रिपोर्ट
लगार में ठनका गिरने से सुभलेश बुरी तरह घायल,मचा कोहराम,डीएम से सहायता देने की मांग
परवत्ता ,खगरिया।थाना क्षेत्र के अंतर्गत छोटी लगार वार्ड नंबर 7 निवासी नूनू बाबू यादव का 16 वर्षीय पुत्र सुभलेश कुमार के शरीर पर ठनका गिर जाने के कारण बुरी तरह घायल हो गया।JNA के अनुसार घायल का इलाज स्थानीय चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है। घटना के संबंध में परिजनों का अनुसार अपने दिनचर्या के तहत दियारा में घास काटने गया था जहां उसके शरीर पर ठनका गिर गया और बुरी तरह झुलस गया । वहीं आसपास के ग्रामीणों ने स्थानीय चिकित्सकों के द्वारा बेहतर होने के लिए इलाज कराया जा रहा है ।इधर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से आपदा राहत कोष से पीड़ित परिवार को चिकित्सा के लिए अनुदान देने की मांग की है।वहीं हालत नाजुक बताया जा रहा है।