लक्ष्मी झा जदयू नेत्री को बनाया गया बिहार प्रदेश जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव मनोनीत होने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर।
सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना
पटना: बिहार प्रदेश जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप के द्वारा लक्ष्मी झा को जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया। लक्ष्मी झा को प्रदेश महासचिव मनोनीत होने पर जदयू कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की नव मनोनीत प्रदेश महासचिव लक्ष्मी झा जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ ने कहां की माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप जी का आभार प्रकट करती हूं। प्रदेश महासचिव लक्ष्मी झा ने कहा कि संगठन को मजबूत करने एवं पार्टी को आगे बढ़ाने का काम तथा समाज के संगठन को मजबूती धार दार बनाने में सहयोग करूंगी। बधाई देने वाले में गुड्डू पाठक उर्फ बृजेश पाठक,अंजनी पटेल, रंजन सिंह, रवि विश्वकर्मा, भोला अम्बष्ठ,पवन सिंह, पूनम देवी महेंद्र गुप्ता विजय कुमार अंकित सिंह रामविलास शर्मा ,दीपक सिंह, इत्यादि सैकड़ों लोगों ने बधाइयां दी एवं खुशी जाहिर की। सबसे बड़ी बात यह है कि जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव लक्ष्मी झा को बनाए जाने से पहले लक्ष्मी झा पूर्व में महिला जदयू के प्रदेश महासचिव के साथ-साथ सीतामढ़ी महिला जदयू की जिला अध्यक्ष के पद पर भी रह चुकी थी। इनकी कार्य शैली एवं कार्य क्षमता को देखते हुए पार्टी ने इन्हें प्रदेश की जिम्मेदारी दी है।