खगड़िया /चौथम: जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने चौथम प्रखंड के नीरपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर में युवा उद्यमी द्वारा उत्पादित सेनेटरी पैड निर्माण इकाई के निरीक्षणोपरांत पंचायत में ग्रामीण आवास के निर्माण के पूर्व भूमि पूजन किया एवं लाभुकों को तैयार आवास की चाभी सौंपी। उन्होंने नल जल योजना की जांच की एवं छूटे हुए घरों को नल का संयोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मनरेगा के तहत वृक्षारोपण का निरीक्षण किया। जीविका के किचन गार्डन का भी अवलोकन किया। उन्होंने स्वच्छ सुंदर गांव अभियान के तहत ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया एवं स्वच्छता शपथ दिलाई।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने नीरपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव वार्ड नंबर 1 में कोशी सैनिटरी पैड ब्रांड का उत्पादन करने वाले युवा उद्यमी रवि कुमार के श्यामला लाइफ़सेवर इंटरप्राइजेज का निरीक्षण किया। रवि कुमार को उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त है। जिलाधिकारी ने सेनेटरी पैड के उत्पादन एवं पैकिंग के विभिन्न प्रक्रियाओं का निरीक्षण किया एवं रवि कुमार को क्षमता विस्तार के साथ अन्य उद्यमियों को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया।
फिर उन्होंने नीरपुर के वार्ड नंबर 3 में कोमल देवी को निर्मित ग्रामीण आवास की चाभी सौंपी। उन्होंने कुछ लाभुकों को, जिन्होंने ग्रामीण आवास का निर्माण प्रारंभ नहीं किया था, उन्हें जल्दी से निर्माण प्रारंभ करने का निर्देश देते हुए इसके नियमित अनुश्रवण का निर्देश आवास सहायक को दिया। जिलाधिकारी ने वार्ड नंबर 4 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कैली देवी एवं मीरा देवी के आवास के निर्माण हेतु भूमि पूजन भी कराया। उन्होंने लाभुकों के राशन कार्ड की भी जांच की और पुराना राशन कार्ड देख कर उन्हें नया राशन कार्ड बनवाने का निर्देश दिया। उन्होंने मोतियाबिंद से पीड़ित एक व्यक्ति को सरकारी अस्पताल में इसका ऑपरेशन निशुल्क कराने की सलाह दी। उन्होंने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निर्मित कुछ शौचालयों को देखा, जिनके संबंध में लाभुकों ने भुगतान नहीं होने की शिकायत की थी। जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को भुगतान कराने का निर्देश दिया।
इसी स्थल पर कुछ ग्रामीणों ने नल जल योजना के बारे में शिकायत की कि उन्हें नल का संयोजन अभी तक नहीं दिया गया है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अभियंता ने बताया कि ग्रामीण सड़क काटने नहीं दे रहे हैं, जिसकी वजह से पाइप नहीं बिछाया जा सका है। जिलाधिकारी ने इसके निराकरण का निर्देश अभियंता को दिया और ग्रामीणों को कहा कि आप स्पष्ट रूप से तय कर लें कि सड़क को कहां से काटकर पाइप बिछाया जाए। जिलाधिकारी ने अभियंता को निर्देश दिया कि सड़क के दोनों ओर स्थित नल जल योजना से वंचित 40 घरों को नल का संयोजन दिया जा सकता है।
यहां से चलकर जिलाधिकारी नीरपुर मध्य विद्यालय पूर्वी पहुंचे जहां ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में पानी जमा रहने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने पीओ मनरेगा को मिट्टी भराई का कार्य कराने का निर्देश दिया। बगल में स्थित पोखर भरा रहने के चलते इसका पानी रिस कर विद्यालय प्रांगण में पहुंचने की बात भी लोगों ने बताई। जिलाधिकारी ने पोखर के जीर्णोद्धार के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया और कहा कि पोखर से मिट्टी निकाल कर विद्यालय के प्रांगण में भरा जा सकता है।
जिलाधिकारी ने नीरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में नल जल योजना का निरीक्षण किया। लोगों ने नल जल योजना को संतोषजनक बताया और कोई शिकायत नहीं की। जिलाधिकारी ने लॉग बुक का निरीक्षण भी किया एवं पाया कि समय पर योजना से जल की आपूर्ति की जाती है। स्थानीय मुखिया ने कुछ वार्डों में कतिपय घरों में नल जल संयोजन नहीं होने की बात बताई। इस पर जिलाधिकारी ने अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को तत्काल सर्वेक्षण कराकर सभी छूटे हुए घरों में नल का संयोजन देने का निर्देश दिया।इसके बाद जिलाधिकारी ने नीरपुर से ठठ्ठा तक निर्मित सड़क का अवलोकन किया, जिस पर कहीं-कहीं जलजमाव था। ग्रामीणों ने नाले का निर्माण नहीं होने की बात बताई। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क निर्माण के समय नाला भी निर्मित होना चाहिए था।
इसके बाद भगवती स्थान, आदाबारी, वार्ड नंबर 10 में ही हमारा स्वच्छ सुंदर गांव अभियान, जो 31 अक्टूबर तक चलेगा, के तहत स्थानीय ग्रामीणों से स्वच्छता के विषय में संवाद किया एवं उन्हें स्वच्छता के महत्त्व से परिचित कराते हुए गांव में भी साफ सफाई रखने हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त ने लोगों को स्वच्छता संकल्प दिलाया और गांव को ओडीएफ प्लस अर्थात संपूर्ण स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कूड़ा कचरा को यत्र तत्र ना फेंके और स्वच्छता कर्मियों के माध्यम से इसे अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई तक पहुंच जाएं, ताकि इसका निस्तारण किया जा सके।
इसके बाद जिलाधिकारी आदाबारी में ही राजस्व कचहरी पहुंचे। लोगों ने पंचायत सरकार भवन के संबंध में जिलाधिकारी से शिकायत की। जिलाधिकारी ने जमीन चिन्हित करते हुए प्रस्ताव देने का निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने वार्ड नंबर 13-14 के बीच में एरिया ऐप के माध्यम से मनरेगा के तहत किए गए पौधारोपण का निरीक्षण किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने वार्ड नंबर 13-14 में जीविका दीदियों के द्वारा लगाया गया किचन गार्डन का निरीक्षण किया। किचन गार्डन में फूलगोभी, पत्ता गोभी, टमाटर, हरी मिर्च, भिंडी सहित अन्य सब्जियों के पौधे लगे हुए थे। जिलाधिकारी किचन गार्डन से काफी प्रभावित हुए। लौटते समय पश्चिमी बोरने, नौरंगा में सड़क पर ही सतत जीविकोपार्जन योजना से लाभान्वित एक लाभुक सविता देवी के किराना दुकान का निरीक्षण किया। बकरी पालन से प्रारंभ करके सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत लाभुक ने गोपालन करना शुरू किया और अब किराना का दुकान भी खोल लिया है। जिलाधिकारी ने लाभुक से और सहायता के संबंध में पूछताछ की।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त श्री संतोष कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी भी जिलाधिकारी के साथ उपस्थित थे।
बड़ी खबरें :
- राज्य सरकार से जिले का एकलौता लड़ही,अलौली के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार का स्वागत-सह-सम्मान समारोह आज/जेएनए /राकेश कुमार
- आज तक किसी ने नहीं पाया मौत पर विजय, साधना हमारी ताकत है योगी अन्पूणीनाथ JNA.राकेश कुमार
- नवनिर्वाचित विधिज्ञ संघ के महासचिव प्रिर्यवर्त सिंह प्रियदर्शी ने कहा अधिवक्ताओं के समस्याओं के निदान के लिए अग्रणी भुमिकाओं का निर्वाहन करेंगे गोगरी ...
- सर्वधर्म प्रार्थना सभा में रालोमो नेता के घर जुटे कुशवाहा समाज के लोग जगदूत न्यूज एजेन्सी / हरिशेखर यादव
- माध्यमिक शिक्षक संघ भवन और स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित , जगह जगह तरह तरह की कार्यक्रम , चर्चा / राकेश कुमार , जगदूत न्यूज एजेन्सी
- सर्वधर्म प्रार्थना सभा में जुटे कुशवाहा समाज के लोग - रविश अन्ना के निवास पर पहुंचे कई दिग्ज / जगदूत न्यूज एजेन्सी / हरिशेखर यादव
- मैन ऑफ़ टाइम - अंतर्राष्ट्रीय सदभावना मंच द्वारा विश्व़ गुरु भारत महोत्सव : जागो हिन्दुस्तान.. सेमिनार-कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह
- ठुट्ठी मोहनपुर में मार पीट की घटना बना चर्चा कलयुगी देवर ने भाभी से मारपीट रिपोर्ट रमेश कुमार सिंह
- शिक्षक दिवस: राजेश कुमार एचएम मध्य विद्यालय,लरही,अलौली,खगड़िया तथा प्रसाद महतों,मणिकपुर ,सूर्यगढ़ लखीसराय सहित 41 शिक्षकों को बिहार सरकार करेगी पुरस्क...
- अपराध पर नियंत्रण पाना है. तो भदास व मथार में खोले ओपी थाना. नही तो होगी प्रदर्शन मनीष कुमार सिंह
लक्ष्मीपुर में युवा उद्यमी द्वारा उत्पादित सेनेटरी पैड निर्माण इकाई का किया निरीक्षण,
सम्बन्धित खबरें