राजस्थान/कोटा(सौरभ सोनी):भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर द्वारा आयोजित रोवर रेंजर साहसिक शिविर का आयोजन मदुरै तमिलनाडु में किया गया जिसमें राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड व राजकीय कला महाविद्यालय कोटा के छात्र सीनियर रोवरमेट सौरभ सोनी के नेतृत्व में रोवर मोहित सोनी मनीष हर्षावत संगम ओपन रेंजर टीम की ग्रुप लीडर रेंजर सीमा वर्मा ने भाग लिया
शिविर संचालक गोपाराम माली ने बताया कि इस शिविर में राजस्थान प्रदेश के सभी जिलों से 58 प्रतिभागी मौजूद रहे शिविर के दौरान रोवर रेंजर को विभिन्न दार्शनिक स्थलो जैसे मीनाक्षी मंदिर रामेश्वरम कन्याकुमारी विवेकानंद रॉक मेमोरियल सिल्वर सकेड पार्क सहित कई स्थलों का भ्रमण करवाया गया रोवर रेंजर के कोटा लौटने पर राजकीय कला महाविधालय कोटा के प्राचार्य डॉ संजय भार्गव ने रोवर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया रोवर लीडर एल सी अग्रवाल ने बताया कि सीनियर रोवरमेट सौरभ सोनी ने कई बार अंतराष्ट्रीय स्तर पर कोटा का प्रतिनिधित्व कर महाविधायल का नाम रोशन किया इस अवसर पर सीओ स्काउट प्रदीप चित्तोड़ा सहायक राज्यसंघटन आयुक्त दिलीप माथुर सीओ गाइड प्रीति कुमारी ने रोवर रेंजर को कोटा लौटने पर बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की
रोवर रेंजर साहसिक शिविर मदुरै तमिलनाडु राज्य में भाग लेकर कोटा लोटे रोवर रेंजर को किया सम्मानित।
Related articles