रेल अधिकारियों को नहीं आया 100 फीट के राष्ट्रीय तिरंगा झंडा के कैम्पस का ख्याल, गेट का फाटक मिला टूटा

बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने रेल मंत्री से किया 100 फीट झंडा कैम्पस सुसज्जित करने की मांग

खगड़िया(इन्दु प्रभा): रेलवे स्टेशन भवन को रंग बिरंगी छोटे छोटे बल्ब से सजाया गया पर रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में लगे 100 फीट के राष्ट्रीय तिरंगा झंडा के कैम्पस को रेलवे अधिकारियों ने नजर अंदाज कर दिया। तभी तो स्वतंत्रता दिवस के दिन कैंपस के गेट का फाटक टूटा ही रह गया। न तो साफ सफाई हुआ और न ही रंग रोगन । कैंपस के गेट पर ग्रिल का एक फाटक है और दूसरा गायब है। इससे साफ जाहिर होता है 100 फीट ऊंची राष्ट्रीय तिरंगा झंडा का अपमान हुआ। आज़ादी महोत्सव के अवसर पर आखिर क्यों नहीं गया संबंधित रेल अधिकारियों का ध्यान ? क्या, डीआरएम, सोनपुर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे ? राष्ट्रीय पर्व के दिन 100 फीट ऊंची तिरंगा झंडा के कैम्पस की क्यों उपेक्षा की गई इस बात की चर्चा आमजनों के बीच तेजी से फैल रहा है। सनद रहे विगत मार्च 2020 को ही बड़े ताम झाम के साथ 100 फीट तिरंगा झंडा का उद्घाटन खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने किया था। उक्त अवसर पर डीआरएम अनिल गुप्ता सहित दर्जनों रेल अधिकारी मौजूद थे। उक्त बातें, बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा। आगे डॉ वर्मा ने कहा मुझे गेट का फाटक देख बहुत तकलीफ हुआ क्यों कि मार्च 2020 उद्घाटन समारोह में मैं भी आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित था। डॉ वर्मा ने भारत सरकार के रेल मंत्री से साग्रह निवेदन किया है कि 100 फीट ऊंची राष्ट्रीय तिरंगा झंडा के कैम्पस को सुसज्जित किया जाय ताकि आकर्षण का केन्द्र बन सके।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :