रेलवे रोड़ पर करोड़ों रुपये का नाला निर्माण शुरू करने से पहले तकनीकी विशेषज्ञों से सर्वेक्षण हो । संघर्ष मोर्चा

समालखा( लोकेश झा) : बचाओ संघर्ष मोर्चा ने आरोप लगाया है की प्रशासन के पास दोनों ओर की सर्विस रोड़ से गन्दे पानी की निकासी की कोई योजना नहीं है ।मोर्चा ने डीसी से रेलवे रोड पर करोड़ों रुपये के नाला निर्माण कार्य शुरू करने से पहले तकनीकी विशेषज्ञों की टीम गठित करके लेवेल सर्वे कराने की मांग की है । इस कार्य व सर्विस रोड़ के तत्काल निर्माण के लिए संघर्ष मोर्चा ने मंगलवार 17 मई को डीसी सुशील सारवान व एसडीएम अश्वनी मलिक को मिल कर मांग पत्र देने का फैसला किया है श्री तारा एनक्लेव न्यू दुर्गा कॉलोनी कॉलोनी में आज मीटिंग का आयोजन किया गया। संघर्ष मोर्चा एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर व केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी जल्द मिल कर समालखा की दुर्दशा को हल करने की मांग भी करेगा । यह निर्णय एडवोकेट दया नन्द पंवार की अध्यक्षता में सम्पन्न मोर्चा की मीटिंग में लिया गया ।
आरटीआई एक्टिविस्ट एवं संघर्ष मोर्चा संयोजक कॉमरेड पीपी कपूर ने बताया एनएचएआई व नगरपालिका के पास जीटी रोड़ के दोनों साइड की सर्विस रोड़ से गन्दे पानी की निकासी की कोई सही योजना नहीं है । राजनेताओं के दबाव में रेलवे रोड़ से बाग वाला मोहल्ला की ओर से समिति हस्पताल के पीछे बने नाले से एसटीपी तक करोड़ो रूपये से गंदा नाला बना कर पानी की निकासी की स्कीम बनाई है । जबकि बाग वाला मोहल्ला के लोग पहले ही गंदे पानी के घरों में घुसने की समस्या से परेशान हैं । जीटी रोड़ व शहर की पब्लिक गन्दे पानी की समस्या से हमेशां जूझती रहेगी । इसलिए पहले एनएचएआई, एचएसआइआइडीसी, नगर पालिका,पब्लिक हैल्थ, पीडब्ल्यूडी आदि विभागों के टेक्निकल एक्सपर्ट की टीम से लेवेल सर्वे करवा कर नाला व सीवर निर्माण कराया जाए ।ताकि शहर वासियों को नरक से छुटकारा मिल पाए ।
मोर्चा द्वारा जल्द ही शहर के सभी वार्डों व कालोनियां में कमेटियां गठित की जाएंगी ।पालिका सीमा वृद्धि करवाने, सभी अवैध कालोनियों को स्वीकृत करवा उनमे विकास कार्यों को करवाने की लड़ाई तेज की जाएगी। संघर्ष मोर्चा का सोसाइटी एक्ट में रजिस्ट्रेशन करवाने का फैसला भी किया गया ।
मीटिंग में नरेश जौरासी,अनिल पांचाल,सुखबीर वर्मा,पूर्व पार्षद जय भगवान शर्मा,बिजेंदर रोहिल्ला,विजेंदर कादयान,अजित,दिलबाग,मैन पाल,कृष्ण शास्त्री,विजेंदर धीमान,प्रेम,ईश्वर आदि शामिल हुए ।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :