रुपौली में सीएम नीतीश कुमार आज,कलाधर मंडल के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे
JNA.पंकज गुप्ता
पटना| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को रुपौली में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। Jna के अनुसार सीएम नीतीश कुमार सड़क मार्ग से रुपौली जाएगें,जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा भी रहेंगे। वहीं रुपौली में कलाधर मंडल जदयू के उम्मीदवार हैं। हालांकि उन्हें एनडीए के बाकी घटक दलों ने समर्थन दिया है। उनका सीधा मुकाबला राजद की बीमा भारती से है। जबकि बीमा को इंडिया गठबंधन के शेष सभी घटक दलों का समर्थन है। बीमा भारती रुपौली से विधानसभा चुनाव जदयू के टिकट पर जीती थीं। जहां सीधी टक्कर एनडीए-इंडिया में होना तय माना जा रहा है।