रास्ता विवाद को लेकर हुवा जमकर मारपीट,
जगदूत न्यूज आलमनगर मधेपुरा संवाददाता
आलमनगर थाना क्षेत्र के भागीपुर गांव में रास्ता विवाद को लेकर हुए जमकर मारपीट के मामले में मां पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा गंभीर रूप से जख्मी मां बेटा को आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा रेफर कर दिया गया इस बाबत गंभीर रूप से जख्मी सौरव कुमार के पिता रामचंद्र मेहता ने बताया कि स्थानीय ग्रामीण नीतीश कुमार मेहता ,मुकेश कुमार मेहता, कैलाश मेहता एवं अवधेश मेहता के द्वारा मारपीट की गई जिसमें मेरी पत्नी एवं मेरे पुत्र सौरभ कुमार को गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसके बाद आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा स्थिति चिंताजनक बताई गई बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया जिसके बाद मधेपुरा लाया गया जहां से भी चिकित्सकों द्वारा रेफर करने के बाद पटना लाया गया अभी भी मेरा पुत्र जिंदगी और मौत से लड़ रहा है स्थिति बहुत चिंताजनक है। वहीं इस बाबत थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी सौरभ कुमार के आवेदन पर चारों आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा