खगड़िया सदर (बंटी कुमार) : श्रमिक दिवस (मई दिवस) पर मेहनतकशों, श्रमिकों के देश एवम राज्य के निर्माण मे दी गई भागीदारी को नमन करती हूँ तथा देश, दुनियाँ के तमाम श्रमिको को मई दिवस की हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएँ देती हूँ।
पार्वती देवी जदयू नेत्री ने कहा कि श्रमिक जिस किसी भी विकास एवम प्रगति के छेत्र मे लगे हो वहाँ पर अपनी योग्यता, कार्य कौसल को बढ़ाते रहे।उन्होंने कहा कि देश, दुनियाँ के विकाश मे श्रमिकों के योग्य दान को भुलाया नहीं जा सकता ,इनके प्रतिभा, मेहनत, कार्य कुसलता का परिणाम है कि हम निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ते जा रहे हैं, नये नये आविष्कार हो रहे है।आप जहाँ भी रहे मेहनत, लगन और प्रतिभा के सहारे देश और राज्य के विकास मे अपनी भागीदारी को बढ़ाते रहें। जदयू नेत्री पार्वती देवी ने देश एवं राज्यवासिओं से कहा है कि वे श्रमिको को सम्मानऔर आदर दें।