Homeखगड़िया बिहार खगड़ियाराष्ट्रीय सेवा  योजना का स्थापना दिवस मंगलवार को कोसी कालेज में मना...

राष्ट्रीय सेवा  योजना का स्थापना दिवस मंगलवार को कोसी कालेज में मना सेवा योजना से मिलती है खुद को मजबुत करने की शक्तिः प्राचार्य

राष्ट्रीय सेवा  योजना का स्थापना दिवस मंगलवार को कोसी कालेज में मना सेवा योजना से मिलती है खुद को मजबुत करने की शक्तिः प्राचार्य

JNA /राकेश कुमार

पत्रकार नगर खगड़िया . राष्ट्रीयसेवा योजना का स्थापना दिवस मंगलवार को कोसी कालेज में मनाया गया। मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र द्वारा नाट्य, कला, संगीत कार्यकम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोसी कालेज के प्राचार्य डा० तोहसफ मोहसिन और विशिष्ठ अतिथिडा० महेश्वर मिश्रा द्वारा दीप प्रज्जवलित करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारीडा० संजय मांझी द्वारा किया गया। प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में सेवा, स्वास्थ्य जैसे कई परीक्षण से हमारे जीवन को बेहतर तो बनाती ही है साथ ही सरकारी नौकरी में भी हमें औरों से आगे रखती है। कहा कि इससे खुद को मजबूत करने की क्षमता बढ़ती है। डा० महेश्वर मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमें अनुशासन में रहकर सेवा करना सिखाती है। सेवा करने से पहले हमें खुद बेहतर करना पड़ेगा। वहीं कार्यक्रम पदाधिकारी डा० संजय मांझी ने कहा कि एनएसएस द्वारा होने वाली हर कार्य हमें खुद में शिक्षा देती है। एननएसएस में छात्र आरंभ कुमार, प्रियदर्शी, हर्षिता जानवी अभिजीत आदि द्वारा बिहार का लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया जबकि छात्र राजद अध्यक्ष निखिल कुमार प्रिस कुमार ने कहा कि कालेज में इस तणा के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं को नाटय कला विकसित करने में सहयोग मिलता है।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here