राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान का डीएम ने किया शुभारंभ
पत्रकार नगर, खगडिय़ा।राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान का शुभारंभ* आज दिनांक 19 जून 2022 को जिलाधिकारी डा० आलोक रंजन घोष के द्वारा सदर प्रखंड के स्वास्थ्य उपकेंद्र मेहसौरी ( पंचायत भवन गौरा शक्ति) से अभियान का आगाज किया।
यह राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान दिनांक 19 जून 2022 से 23 जून 2022 तक) होना है।
मौके पर जिला से सिविल सर्जन महोदय डॉ० अमरनाथ झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ० देवनंदन पासवान, CDO, डॉ० राम नारायण चौधरी, DPM पवन कुमार, DPO ICDS सुनिता कुमारी, CDPO वीनीता कुमारी, युनीसेफ पदाधिकारी एस०एम०सी० डॉ० एजाज़ अहमद , MOIC डॉ० क्रष्ण कुमार एवं जन प्रतिनिधि मुखिया राजेश कुमार, एवं केयर प्रतिनिधि चंदन कुमार, युनीसेफ के बी०एम०सी व्यास मुनी यादव, रजनीश कुमार, आदि मौजुद थे।
पोलियो से बचाने के लिए सभी 0-5 जन्म से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाना अनिवार्य है।
एक भी बच्चा 0 माह से 5 वर्ष तक खुराक पिने से वंचित न रहे इस की जिम्मेदारी हम सब की होगी साथ ही सोशल डिसटेन्स का ख्याल रखना अनिवार्य है।
अभियान में निर्धारित लक्ष्य के शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्ति के लिए विभाग की ऒर से 320366 घरों में 360869 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया! पोलियो कि खुराक पिलाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए जिले में 1020 दल को लगाया गया है जिसमे घर घर दल- 749 ट्रांजिट दल 207, मोबाइल दल- 41, वन मैन दल 23, को निगरानी करने हेतु 306 सुपरवाइजर सब डिपो 61 को तैनात किया गया है।