जयपुर राजस्थान(जे पी शर्मा)। राष्ट्रीय परशुराम सेना राजस्थान की मसारी इकाई द्वारा विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विप्र कल्याण बोर्ड राजस्थान के सदस्य पंडित सुरेश पूंछरी मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे।अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष पंडित सुनील पीढ़ी ने की विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रभारी रोहिताश चतुर्वेदी और प्रदेश महामंत्री श्यामसुंदर कटारा रहे।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील पीढ़ी ने बताया कि शोभायात्रा मे बैंड,ढोल,घोड़ी,झांकिया और कलाकारों के द्वारा शानदार करतब दिखाते हुए शोभायात्रा समस्त ग्राम मसारी मैं निकाली गई।शोभायात्रा का अनेक जगहो पर भव्य स्वागत किया गया।शोभायात्रा का आकर्षण सभी को बांधी गई एक जैसी पगड़ी रही।विप्र समाज से सुक्की राम सुलयादी,कलुआ डीलर और पप्पू डॉक्टर,गुड्डू सरपंच,गुलाब मास्टर,भोला नेता,जाट समाज से डीलर वीरेंद्र चौधरी,सेन समाज से खेमचंद सेन और अजीत सेन,प्रजापति समाज से शिवराम प्रजापति जी के नेतृत्व मैं स्वागत किया गया।जिला अध्यक्ष नेत्रकमल मुद्गल ने बताया ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इतनी भव्य और विशाल जनसमूह देखकर मन आनंदित हो गया।युवा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पंडित सोनू जाटौली ने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य है कि संगठन गाव ढाणी तक पहुचे उसका नजारा आज मसारी मैं देखकर बहुत अच्छा लगा।प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र मोहन शर्मा ने मंच से बोलते हुए कहा कि अब विप्र समाज एकता के साथ आवाज उठाने के लिए सशक्त है।प्रदेश महामंत्री श्यामसुंदर कटारा ने मसारी ग्राम की सभी सरदारी को धन्यवाद देते हुए सभी का आभार प्रकट किया।राष्ट्रीय परशुराम सेना अलवर अध्यक्ष सुनील शर्मा जी ने सभी अतिथियों को तस्वीर भेंट कर स्वागत किया।मसारी अध्यक्ष दीपक शर्मा और उपाध्यक्ष सोनू शर्मा ने सभी को साफा और पटका पहनाकर स्वागत किया।अंत मे मुख्य अतिथि सुरेश पूंछरी ने राष्ट्रीय परशुराम सेना के कार्यो की भूरि भूरि प्रंशशा करते हुए कहा कि सुनील पीढ़ी के नेतृत्व मे संगठन सदा समाज की लड़ाई और समाज की आवाज उठाने मैं अग्रणी रहा है।समाज को भी ऐसे कर्मशील लोगो का हर संभव साथ देकर मजबूती प्रदान करने चाहिए।इस अवसर पर प्रदेश सचिव राजेश खेड़ी, उपाध्यक्ष राजीव शर्मा,कुम्हेर अध्यक्ष हेमू पाहुआ,गीतम शर्मा,जनुथर अध्यक्ष लाला पंडित, घूणी पाराशर,मसारी सरपंच प्रत्याशी दीपकसुलायादी,जगदीश,अनिल,राजन आदि उपस्थित रहे।मंच का संचालन सुनील पीढ़ी ने किया।
राष्ट्रीय परशुराम सेना ने निकाली मसारी मे भव्य परशुराम शोभायात्रा
Related articles