राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उठी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग,संजय झा बनें जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष
*प्रस्ताव नीतीश कुमार खुद लेकर आए
Jna. रंजय तिवारी/अजय वर्मा
नई दिल्ली: दिल्ली में जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक समाप्त हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में राज्यसभा सांसद संजय झा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उनको पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने पर भी प्रस्ताव लाया गया. झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और आरक्षण के बढ़े दायरे को लागू करने पर भी बैठक में राय बनी है.रष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज देने की पुरानी मांग को जेडीयू ने एक बार फिर दोहराया है।jna के अनुसार बिहार में कास्ट सर्वे रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण का दायरा बढ़ाए जाने के फैसले को नीतीश कुमार की पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सही ठहराया है। वहीं चर्चाओ का वजार गर्म है.