34 C
Khagaria
Sunday, September 8, 2024
बड़ी खबरें :

राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० राजकुमार आजाद, मंच के राष्ट्रीय महासचिव सह उपभोक्ता संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डा० संजीव कुमार भारती पहूँचे,तेघड़ा,जानें

राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० राजकुमार आजाद, मंच के राष्ट्रीय महासचिव सह उपभोक्ता संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डा० संजीव कुमार भारती पहूँचे,तेघड़ा,जाने
JNA.मनोहर कुशवाहा
तेघड़ा, बेगूसराय।आज दिनांक २९ अक्टूबर २०२२ दिन शनिवार को बेगुसराय जिला अन्तर्गत तेघड़ा प्रखण्ड के तेघड़ा नगर परिषद वार्ड नं पांच,मोख्तार मैदान,दनियालपुर निवासी स्व० फेकू पोद्दार जी के सुपुत्र राजकुमार पोद्दार जिनका कल अयोध्या चौक पर अज्ञात गाड़ी से धक्का लगने से मौत हो गई थी, के परिवार से मिलने के लिए वैश्य दलित पिछड़ा मंच का एक शिष्टमंडल गया । जिसमें मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० राजकुमार आजाद, मंच के राष्ट्रीय महासचिव सह उपभोक्ता संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डा० संजीव कुमार भारती , तेघड़ा नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश रौशन,युवा प्रदेश अध्यक्ष डा० आचार्य गणेश कुमार पोद्दार, बेगुसराय जिला अध्यक्ष मृत्युंजय पोद्दार, बेगुसराय जिला कार्यकारी अध्यक्ष सह सफापुर पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद तांती , बेगुसराय जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मदेव पंडित , युवा जिला अध्यक्ष डा० केशव गांधी , प्रेम प्रकाश शर्मा , रामविलास शर्मा आदि नेतागण मौजूद थे । मृतक के परिजनों के चित्कार सुनकर सभी नेताओं के आंखों में आंसू आ गए । मृतक के परिवार की गरिबी देखकर दुबारा आंखों में आंसू आ गए । उसी समय श्रम विभाग के पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी से मोबाइल से बात करके मृतक की आर्थिक स्थिति की जानकारी दी गई । श्रम विभाग के पदाधिकारी ने कहा कि श्रम विभाग के तरफ से मृतक के परिवार को एक लाख रुपए दिया जाएगा तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मृतक के परिवार को पांच साल रूपए दिया जाएगा । इसके साथ ही सभी नेताओं ने कहा कि इस कार्य में सभी मिलकर मृतक के आश्रितों को हरहाल में मुआवजा दिलाकर ही चैन से बैठेंगे ।साथ ही सभी नेताओं ने मृतक के सभी रोते हुए परिवार के आंखों के आंसू पोछते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा श्रम विभाग के पदाधिकारीयों से मिलने के लिए चल दिए।

सम्बन्धित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें

spot_img

आपके विचार

Manohar on *स्वर्गीय पासवान की स्मृति और आदर्श सदैव प्रेरणादायक:शास्त्री* खगड़िया, 26 अक्तूबर 2022 सदर प्रखण्ड के रानीसकरपुरा निवासी पूर्व जिला परिषद् प्रत्याशी व जदयू नेता समाजसेवी स्मृतिशेष दिवंगत राजेश पासवान के याद में रानीसकरपुरा पंचायत के वार्ड नं 01 स्थित सुशिला सदन के परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता स्थानीय पंसस प्रतिनिधि रवि कुमार पासवान ने की।जबकि मंच संचालन डॉ0 मनोज कुमार गुप्ता ने किया।सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों तथा शुभचिंतकों के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि स्वर्गीय राजेश पासवान की मधुर स्मृति, स्नेह,आदर्श, मार्गदर्शन एवं उनके आशीर्वाद हमसबों के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेंगे।उन्होंने कहा कि जब कभी भी बरैय और रानीसकरपुरा पंचायत के राजनीतिक व सामाजिक कार्यों में बेहतर भूमिका निभाने वालों की चर्चा होगी तो उसमें स्वर्गीय पासवान का नाम श्रद्धापूर्वक लिया जाएगा। इस अवसर पर रामपुकार पासवान, रामविलाश पासवान, रामदेव पासवान, चन्दर पासवान, अरूण पासवान, जदयू नेत्री ईशा देवी, रीना देवी, बिभा कुमारी,राजीव पासवान, अमित पासवान, सरोज पासवान, विजय पासवान, जितेन्द्र पासवान, दीपक कुमार, हरिवंश कुमार, अभिषेक कुमार, वार्ड सदस्या सुशीला देवी,अनोज कृष्ण,चिराग व बिक्रम कुमार आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे