रायसिंहनगर की सियासी जंग खुली बगावत है , या सता की लालच

श्रीगंगानगर/रायसिंहनगर(पुष्पा भाटी): कहते है कि राजनिति मे हमेशा के लिए कोई दोस्त नही होता और कोई हमेशा के लिए किसी का दुश्मन भी नही होता । लेकिन पिछले कुछ दिनो से रायसिंहनगर में इसी राजनिति की गरीमा को ताड़ -ताड़ कर दिया है । ऐसा ही नही श्रीगंगानगर जिले में पहली बार ही ऐसा देखा है नगरपालिका भाजपा का बोर्ड है और भाजपा के अध्यक्ष धरने पर है । वही ईओ के पक्ष में ही पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व विधायक नपा उपाध्यक्ष सहित भाजपा पक्ष के ईओ के पक्ष में उतरे है ।
जानकार सूत्रो की माने तो ये ये लग रहा है कि ईओ की आड़ में राजनिति वोट बैंक का अखाड़ा चल रहा है
लेकिन रायसिंहनगर के आज राजनिति में दिलचस्प लोग सदमे में है । उनका कहना कि समाज को चलाने के लिए जिस कानून व्यवस्था और बुनियादी चीजो की आवश्यकता होती है । उसके लिए लोग नेता चुनते है ।
आज के इस दौर में लोगो ने तो इसकी पूरी परिभाषा ही बदल दी।राजनेता शब्दो की जादूगरी में इतने माहिर हो गए है कि यहां किसी एक नेता के बारे में बात करना बेईमानी होगी । पल में राजा झट में रंक

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :