भारतीय नाई समाज द्वारा अस्थायी जिला कार्यालय का किया गया उद्घाटन
JNA.P K THAKUR
बेगूसराय। भारतीय नाई समाज द्वारा जिला में बेहतर कार्य ,संचालन व नाई समाज से जन सम्पर्क के लिए बेगूसराय पिपड़ा में पूर्व वार्ड पार्षद उमेश ठाकुर जी के आवास में अस्थायी जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
कार्यालय का उद्घाटन पूर्व वार्ड पार्षद उमेश ठाकुर, वरिष्ठ मार्गदर्शक रामचरित्र ठाकुर, रामबालक ठाकुर ,प्रांतीय मीडिया प्रभारी पाण्डव कुमार , पूर्व अध्यक्ष चंद्रदेव ठाकुर, सचिव रंजीत ठाकुर, कोषाध्यक्ष असर्फी ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
कार्यालय उद्घाटन बाद रामचरित्र ठाकुर की अध्यक्षता व चंद्रदेव ठाकुर के संचालन में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पूर्व वार्ड पार्षद उमेश ठाकुर ने कहा नाई समाज का राजनीति, शैक्षणिक व आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। नाई समाज का संगठन से सम्पर्क बना रहे इसके लिए ये अस्थायी कार्यालय खोली गई। साथ ही उन्होंने कहा नाई समाज के विकास के लिए कर्पूरी भवन व कार्यालय बनाने के उद्देश्य से अपनी और से जमीन देने की घोषणा भी की गई।
रामचरित्र ठाकुर ने कहा संगठित होकर ही नाई समाज का विकास सम्भव है। जब तक हम संगठित नही होंगे हमारे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल नही होगा।
प्रांतीय मीडिया प्रभारी पाण्डव कुमार ने कहा देश के विकास में सभी जातियों का योगदान होता हैं। और नाई जाति हर क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है जाति के विकास के लिए संगठित होना अति आवश्यक है। युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ कर संगठन का विकास करनी होगी क्युकी युवा देश के कर्मधार होते है।
संयोजक रामाशंकर ठाकुर ने कहा जिले में गरीब ,मजदूर नाई परिवार से मिलने व नाई विकास के लिए अस्थाई कार्यालय का उद्घाटन किया गया जिससे नाई समाज का संगठन से सम्पर्क बना रहे।
पूर्व अध्यक्ष चंद्रदेव ठाकुर,रामबालक ठाकुर, सचिव रंजीत ठाकुर, कोषाध्यक्ष असर्फी ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष राजाराम ठाकुर, सचिव रामबली ठाकुर, खगड़िया जिला युवा अध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने कहा नाई समाज का संगठन जिला से पंचायत स्तर तक विस्तार किया जाय और इसके लिए सदस्यता अभियान चलाई जाएगी। साथ ही बैठक में सरकार से नाई समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने, कर्पूरी फॉर्मूले को केंद्र स्तर पर लागु करने, कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने व केश कला बोर्ड गठन की मांग भी की गई। वक्ताओं ने कहा नाई समाज के विकास के लिए संगठन से जुड़ने की अपील की जाति है । सरकार यदि हमारी मांगो को नही मानती है तो संगठन सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी।